
गाजीपुर । मुहम्मदाबाद क्षेत्र के मोहनपुरा गांव स्थित श्री नरसिंह इंटर कॉलेज के नए शैक्षणिक एव प्रशासनिक भवन के निर्माण कार्य का शिलान्यास मंगलवर को जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने विधिवत पूजन अर्चन एव सीलापट का अनावरण करके किया। इस अवसर पर उन्होंने 5 इंट अपने हाथों से नीव में रखा। ज्ञातव है की महान शिक्षाविद श्री नरसिंह राय के द्वारा उप राज्यपाल मनोज सिंहा के गांव मोहनपुरा में 1950 में स्थापित श्री नरसिंह इंटर कॉलेज लंबे समय तक गाजीपुर में शैक्षणिक खेल एव अन्य सामाजिक गतिविधियों में महत्वपूर्ण स्थान रहा है। ओएनजीसी द्वारा 14 करोड़ की लागत से बनने वाले श्री नृरसिंह इंटर कॉलेज मोहनपुरा के इस नए शैक्षणिक एवं प्रशासनिक भवन के शिलान्यास के बाद बोलते हुए उप राज्यपाल मनोज सिंहा ने कहा की इस विद्यालय के संस्थापक प्रधानाचार्य वीरेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में लंबे समय तक विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में अपना योगदान देता रहा है तथा यूपी बोर्ड के परीक्षाओं में यहां से कोई ना कोई छात्र-छात्र स्थान प्राप्त करते रहे हैं ।उन्होंने कहा कि 15वीं शताब्दी से पूर्व भारत की इकोनामी का विश्व में योगदन 33% था और आज़ादी के वर्ष 1947 में यह घाटकर मात्र 5% रह गया था आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ही देन है की हम विकसित भारत के संकल्प को पुरा करने के लिए कटिबद्ध है।तथा भारत विश्व की पांचवी अर्थव्यवस्था बन चुका है हम आशा करते हैं की ऐसे इंटर कॉलेज के नव निर्माण से भारत शिक्षा एव नवाचार के क्षेत्र में निरंतर प्रागति करेेगा तथा 2047 तक विकसित भारत का संकल्प अवशय पूर्ण होगा। इस अवसर पर बोलते हुए एनबीसी के डायरेक्टर सुमन कुमार ने बताया कि सामाजिक उत्तरदायित्व विधि से बनने वाले इस विद्यालय का निर्माण 1 वर्ष में पूर्ण कर लिया जाएगा इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार राय, पूर्व विधायक वीरेंद्र सिंह, कालीचरण राजभर, पारस राय, व भाजपा जिला अध्यक्ष सुनील सिंह, वीरेंद्र कुमार राय, इंजीनियर अरविंद कुमार राय, कृष्ण बिहारी राय, अरुण कुमार राय, आनंन्द राय मुन्ना , प्रमुख अवधेश राय, राहुल राय, बिजेंद्र सिंह , पियूष राय , श्रीराम राय कमलेश, प्रधान रजनीकांत राय ,डॉ सानंद सिंह चुना राय आदि लोग उपस्थित रहे आभार विद्यालय के प्रबंध समिति के अध्यक्ष अभिनव सिन्हा ने किया।
