
ग़ाज़ीपुर । भांवरकोल क्षेत्र के पखनपुरा गांव में पूर्व ग्राम प्रधान एवं सामाजिक कार्यकर्ता स्वर्गीय अबदुल वाजिद सिद्दीकी की स्मृति में ई एसएफसी नाईट फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि युवा ब्यवसायी अजय राय ने फीता काटकर टुर्नामेंट का शुभारंभ किया। देर रात तक चले फाइनल में जबुरना की टीम ने मुहम्मदाबाद की टीम को 5-0 से हराकर का खिताब जीता।इस मौके पर मुख्य अतिथि अजय राय ने इस आयोजन के लिए आयोजकों को आभार जताते हुए कहा कि इस गा़मीण क्षेत्र में इस तरह के आयोजन से ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को अपनी खेल छमता को परखने एवं बड़े खिलाड़ियों के खेल की बारिकियों को सीखने एवं समझने का अवसर प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि खेल को खेल भावना के साथ खेलना चाहिए। कहा हार-जीत खेल का एक हिस्सा है। खेल में अनुशासन बेहद जरूरी है। खिलाड़ियों को अनुशासन में रहकर अपनी खेल छमता दिखाएं तो उसे सफलता अवश्य मिलती है। उन्होंने कहा कि गा़मीण क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। जरूरत है इन्हें उचित प्रशिक्षण एवं खेल सुबिधाए मुहैया कराई जाए। इस मौके पर आयोजनकर्ता निकहत ने सभी बिजेता एवं उपजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार दिया। मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार जिशान खान और मैन आफ द मैच कैश अहमद रहे ।