
गाजीपुर । प्रयागराज कुंभ से स्नान कर बिहार के छपरा जा रही श्रद्धालुओं से भरी तेज रफ्तार स्कार्पियों ग़ाज़ीपुर के नंदगंज थाना इलाके के सहेड़ी के पास वाराणसी गोरखपुर हाइवे पर डिवाइडर से शुक्रवार की दोपहर 3 बजे टकराकर हाइवे के दूसरी तरफ पलट गई। जिसमें सवार कुल 9 श्रद्धालुओं में से 2 की मौत हो गई। जबकि 7 घायल हो गए। घटना के दौरान सहेड़ी के पास हाइवे पर श्रद्धालुओं की चीखपुकार मच गई। आनन फानन में स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना नंदगंज थाने को दी गई। मौके पर पहुंची नंदगंज थाने की पुलिस द्वारा स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां सभी घायलों का इलाज चल रहा है। जानकारी के मुताबिक स्कार्पियों सवार सभी श्रद्धालु प्रयागराज कुंभ से नहा कर वाराणसी काशी विश्वनाथ का दर्शन कर छपरा, बिहार जा रहे थे कि ड्राइवर को झपकी आ गई और गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे के बाद चीख पुकार मच गई और सड़क पर लोग गिरे पड़े मिले, स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद गाज़ीपुर पुलिस और एंबुलेंस तत्काल मौके पर पहुंची और सभी घायलों को अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर ने दो लोगों अर्जुन सिंह और बबीता सिंह को मृत घोषित कर दिया है। बताया जा रहा है कि मृतक बबीता स्कॉर्पियो चला रहे शशिकांत सिंह की पत्नी थी। हादसे में घायल ड्राइवर शशिकांत सिंह ने स्ट्रेचर पर लेटे हुए बताया कि वह लोग प्रयागराज से कुंभ स्नान कर लौट रहे थे और थके होने की वजह से उन्हें झपकी आ गई और पलक झपकते ही गाड़ी डिवाइडर से टकराकर दूसरी तरफ पलटी खा गई। इस मौके पर गाजीपुर मेडिकल कॉलेज जिला चिकित्सालय के सीएमएस डॉक्टर राजेश सिंह ने भी दो लोगों के मौत की पुष्टि की है, और बताया कि यह सभी लोग प्रयागराज कुंभ स्नान करके छपरा जा रहे थे। अस्पताल में दो लोग मृत ले आए गए थे और बाकी 6 लोग घायल है जिसमें एक छह साल का बच्चा भी है। जिनका उपचार चल रहा है बाकी एक व्यक्ति ठीक है।