
गाजीपुर । जनहित और कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए गाजीपुर एसपी डॉ. ईरज राजा ने 11 निरीक्षक और उपनिरीक्षकों के तबादले का आदेश जारी किया है। इस फेरबदल के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।कानून व्यवस्था को और सख्त करने के उद्देश्य से एसपी ने कई पुलिस अधिकारियों का स्थानांतरण किया है। इनमें भुड़कुड़ा के प्रभारी निरीक्षक तारावती यादव को बहरियाबाद थाना सौंपा गया है, जबकि मोहम्दाबाद के प्रभारी निरीक्षक शैलेश मिश्रा को भुड़कुड़ा थाने की कमान मिली है।वहीं, उप निरीक्षक शैलेन्द्र पाण्डेय को बहरियाबाद से रेवतीपुर भेजा गया है, राजीव त्रिपाठी को बरेसर से सादात थाना और कौशलेंद्र प्रताप सिंह को सादात से प्रॉपर्टी सीजर प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी दी गई है।इसके अलावा, संतोष पाठक को पुलिस लाइन से बरेसर थाना भेजा गया है। प्रमोद सिंह, जो पहले स्वाट प्रभारी थे, अब जमानिया के प्रभारी निरीक्षक होंगे, जबकि रामसजन को गहमर से मोहम्मदाबाद थाना भेजा गया है।इसके अलावा, अशेषनाथ सिंह को जमानिया से गहमर थाना भेजा गया है, रोहित मिश्रा को पुलिस लाइन से स्वाट प्रभारी बनाया गया है, और पवन उपाध्याय को रेवतीपुर से एसपी कार्यालय में वाचक के पद पर तैनात किया गया है।इस तबादले के बाद जिले में कानून व्यवस्था और मजबूत होने की उम्मीद है। अब देखना होगा कि यह नया बदलाव कितना कारगर साबित होता है।