गाजीपुर । दिलदारनगर थाना क्षेत्र के उसिया गांव में ट्रांसफार्मर ब्लास्ट मामले में ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कड़ा रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। इस घटना में लापरवाही और अनियमितता के आरोप में कई अधिकारियों और कर्मचारियों पर गाज गिरी है। इस बात की पुष्टि सोमवार की सुबह साढ़े 9 बजे ऊर्जा मंत्री एके शर्मा की x हैंडल से हुई है।जानकारी के मुताबिक कल गाजीपुर के जमानिया क्षेत्र के दिलदारनगर विद्युत उपखण्ड के भदौरा 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र के अंतर्गत उसिया गांव की एक आइस फैक्ट्री पर 25 केवीए का ट्रांसफार्मर अनधिकृत और अवैध रूप से लगाया जा रहा था। इस दौरान हुए ब्लास्ट में 4 लोग घायल हो गए। मामले में ऊर्जा मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार एके शर्मा ने लापरवाही के आरोप में लाइनमैन मंटू सिंह कुशवाहा और सब स्टेशन ऑफिसर आजाद सिंह कुशवाहा को बर्खास्त करते हुए उनकी सेवा समाप्त कर दी गई है। वहीं घटना के लिए जिम्मेदार जेई शशिकांत पटेल और एसडीओ कमलेश कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। साथ ही अवैध कार्य में लिप्त पाए गए मंटू निवासी खजूरी और सद्दाम खान निवासी उसिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। ऊर्जा मंत्री ने स्पष्ट किया है कि इस तरह के अवैध कार्यों और लापरवाही के लिए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। मामले की गहराई से जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं।
