गाजीपुर । विश्व कल्याण एवं विश्व शांति हेतू भांवरकोल क्षेत्र के शेरपुर ग्राम पंचायत में श्री शिव-शक्ति रूद्र महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। जो स्व० मृत्युंजय राय ब्यायामशाला मैदान में 29 मार्च से शुरू होकर 7 अपे़ल तक चलेगा। इस आशय की जानकारी देते हुए यज्ञ समिति के संत स्वामी मुकेश जी महाराज ने बताया कि 29 जुलाई को जलयात्रा एवं शोभा निकलेगी। यज्ञ के दौरान प्रतिदिन हवन के अलावा विद्यान संतों का प्रवचन चलेगा। उन्होंने बताया कि यज्ञ के दौरान प्रमुख संत योगी विजेन्द्र नाथ जी महराज, शक्ति पीठ कामाख्या शक्तिपीठ के प्रमुख संत महाअघोरी दास जी मौजूद रहेंगे।
