
गाजीपुर । बढ़ते तापमान को देखते हुए प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मण्डल द्वारा निःशुल्क प्याऊ का उद्धघाटन पूर्व सहकारी बैंक के चेयरमैन अरुण सिंह के कर कमलों द्वारा महुआँबाग़ पर फीता काट कर किया गया। इस अवसर पर सभा को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष आसिफ खान ने कहा कि प्यासों को पानी पिलाना एक सबाब का काम है, वही प्रदेश महासचिव असलम खान ने सभी व्यापारियों से प्याऊ को पूरी गर्मी निर्बाध चालू रखने की अपील की।सभा में उपस्थित व्यापारियों को सम्बोधित करते हुए अरुण नेता ने कहा कि वे ऐसे पुनीत कार्यों में सदा व्यापरीयों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने को तत्पर है तथा हर संभव मदद के लिए तैयार है।कार्यक्रम की अध्यक्षता अवधेश राय एवं संचालन प्रिंस सिंह ने किया। इस अवसर पर मनीष अग्रवाल सैजी कजमी, सुनील सिंह, फारुख अंसारी, अंसार मिसरु, जुबैर अंसारी, विशाल पाण्डेय, सुहैल अनवर, नवीन वर्मा, बादशाह रही, उत्तम चौधरी, संजय सिंह, अनिल जायसवाल, राजेश सिंह, अमित सिंह, तौफ़ीक अहमद, ज़ाहिद भाई, साहाब भाई, इमरान आदि व्यापारी गण मौजूद रहे।