
गाजीपुर । भांवरकोल क्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से ठीक सटे औद्योगिक गलियारे की भूमि के संबंध में एडीएम दिनेश कुमार एवं एसडीएम डा0 हर्षिता तिवारी आदि अधिकारियों ने सोमवार को अपराह्न भौतिक सत्यापन कर किसानों से वार्ता की। ज्ञात हो कि औद्योगिक गलियारे के लिए क्षेत्र के सोनाडी़ वाजिदपुर, भोपतपुर, मच्छटी, चकबाला, चकडुमरिया, बघोती सहित कुल 13 गांवों की लगभग 393 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहण होना है। इसमें से लगभग आधी भूमि की रजिस्ट्री पुरी हो चुकी है। ज्ञात हो कि चकबाला, चकडुमरिया एवं बघोती मौजे से जुड़े किसानों ने सर्किल रेट बढ़ाए जाने को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर किया है। हाईकोर्ट के निर्देश के क़म में एडीएम दिनेश कुमार ने सम्बन्धित मौजे के किसानों से वार्ता किया। उन्होंने किसानों को आश्वासन दिया कि इस मामले की रिपोर्ट शीघ्र उच्च न्यायालय को भेजी जाएगी। शीघ्र ही किसानों के मामले का निस्तारण कर दिया जाएगा। इस सम्बन्ध में एसडीएम मुहम्मदाबाद डा0 हर्षिता तिवारी ने बताया कि अभी तक 128 हेक्टेयर जमीन की रजिस्ट्री पुरी हो चुकी है तथा सम्बन्धित किसानों को भुगतान उनके खाते में भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि सर्किल रेट के सम्बन्ध में निर्देश मिलते ही शेष किसानों की भूमि रजिस्ट्री करा ली जाएगी। इस मौके पर एसडीएम डा0 हर्षिता तिवारी,तहसीलदार रामजी स्थानीय राजस्व कर्मी एवं लेखपाल के अलावा गांव प़धान जुबेर अहमद सहित काफी संख्या में किसान मौजूद रहे।