
गाजीपुर । भांवरकोल प्रमुख प्रतिनिधि आनंद राय मुन्ना के प्रभावी हस्तक्षेप ,ग्राम पंचायत ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति के सशक्त प्रयास और राज कुमार यादव ग्राम विकास अधिकारी की उदार छवि के बदौलत आज सियाडी के पूर्व प्रधान कमलेश राय द्वारा सचिव राजकुमार यादव से की गई अभद्रता के संबंध में खेद व्यक्त करते हुए आज माफी मांगी गई ।तत्पश्चात प्रमुख प्रतिनिधि ने दोनों को गले मिलाकर आगे सदभाव पूर्ण माहौल में कार्य करने के लिए प्रेरित किया । प्रमुख प्रतिनिधि श्री राय द्वारा कहा गया विकास खंड परिवार से किसी भी व्यक्ति द्वारा अभद्रता की जाती है तो उससे सख्ती से निपटा जाएगा ।इस अवसर जॉइंट बीडीओ अजय सिंह कमलेश राय, राजकुमार यादव एडीओ पंचायत सूर्यभान राय,सचिव शोम नाथ शुक्ला,अजीत गौतम महताब आलम, ओमप्रकाश यादव, हरिओम देवांग सिंह सहित समस्त सचिव उपस्थित रहे ।