गाज़ीपुर । पीजी कालेज मलिकपूरा में काकोरी ट्रेन एक्शन के 100वीं वर्षगाँठ पर आयोजित उद्घाटन समारोह का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डॉ. ए. के. राय प्रान्तीय संयुक्त सचिव उ प्र अपराध निरोधक समिति लखनऊ द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर तथा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण के साथ किया गया। प्राचार्य प्रो. डॉ. दिवाकर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में सरस्वती वंदना एवं शहीदों के चित्र पर पुष्पांजलि के उपरांत वक्ताओं ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके आदर्शों का अनुसरण करने की सीख दी।मुख्य अतिथि ने क्रान्तिकारियों द्वारा काकोरी एक्शन पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अपने सरकारी खजाने के क्रान्तिकारियों द्वारा लूटे जाने से ब्रितानी हुकूमत सकते में आ गयी थी और क्रान्तिकारियों का दमन करने के लिए उन्हें फांसी पर लटका दिया। इससे देशवासियों में विरोध की जो चिंगारी धधकी वह देश के स्वतंत्रता आन्दोलन तक जारी रही। डॉ. चंदन यादव ने काकोरी ट्रेन एक्शन में शामिल क्रांतिकारियों के योगदान पर विस्तृत व्याख्यान दिया तो डॉ. अभिषेक सिंह ने क्रांतिकारियों के शौर्य, बलिदान एवं राष्ट्रीय भावना से आज की युवा पीढ़ी को प्रेरणा लेने पर बल दिया। डॉ. अजय चौहान ने भी अपने व्याख्यान में क्रांतिकारियों के बलिदान को याद किया। डॉ. दिनेश सिंह ने काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह में वर्ष भर चलने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए, महाविद्यालय के शिक्षक एवं छात्र-छात्रों की सहभागिता पर बल दिया। कार्यक्रम में डॉ. प्रिंस कसौधन, डॉ. अनुज कुमार सिंह, डॉ. सुघर सिंह राजपूत, डॉ. प्रवेश कुमार जयसवाल, डॉ. अंजली यादव, डॉ. कुंजलता, डॉ. पूजा साहू, डॉ. शिव प्रताप यादव, डॉ. वासुदेवन् मणि त्रिपाठी, डॉ.निसार अहमद, डॉ. चंदन कुमार, शैलेन्द्र प्रताप सिंह, प्रवीण सिंह, श्रीमती सुमन सिंह, आशीष सिंह सहित छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल सञ्चालन डॉ सर्वेश पाण्डेय तथा धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम के सचिव डॉ. शमशुल कमर ने किया।