गाजीपुर । गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ते रहने से बाढ़ की आशंका को देखते हुए प्रशासन एक्टिव मोड में आ गया है। गुरुवार को उप जिलाधिकारी मनोज कुमार पाठक अपने अधीनस्थों के साथ सेमरा और शेरपुर गंगा घाट पहुंचकर गंगा किनारे की स्थिति को दिखा और गंगा की जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि के कारण संभावित बाढ़ के खतरे से बचाव एवं के संबंध में ग्रामीणों से बातचीत की उप जिलाधिकारी पाठक ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया की प्रशासन बाढ़ से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है । उन्होंने सदलबल प्राथमिक विद्यालय सेमरा पहुंचे और बाढ़ राहत चौकी बनाने का निर्देश दिया। उप जिलाधिकारी श्री पाठक ने बाढ़ राहत कार्यों की जानकारी देते हुए बाढ़ के दौरान किसी भी आकस्मिकता से निपटने के लिए मिलजुलकर सहयोग करने की भी लोगों से अपील की ।उसके बाद उपजिलाधिकारी का काफिला शेरपुर खुर्द स्थित शहीद संस्मरण इंटर कालेज शेरपुर पहुंचा जहां एस डी एम ने ग्रामीणों से संवाद के पश्चात इस इंटर कालेज पर भी अस्थायी बाढ़ राहत चौकी बनाने का निर्देश अपने मातहतों को दिया। इस मौके पर नायब तहसीलदार विपिन चौरसिया, राजस्व निरीक्षक कंगल राम, ग्राम पंचायत सचिव सूर्यभानु राय, लेखपाल प्रशांत सिंह , अखिलेश कुमार,ओमप्रकाश राय ‘मुन्ना’ , हरिहर यादव, रोशन राम ,दीनबंधु उपाध्याय आदि गा़मीण मौजूद रहे।