गाजीपुर। भांवरकोल थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी ने क्षेत्र के बिभिन्न गंगा घाटों का औचक निरीक्षण किया। इस क़म में उन्होंने शेरपुर, पलियां बुजुर्ग, बीरपुर, फिरोजपुर आदि गंगा घाटों पर नाव संचालित करने वाले मल्लाहों को साफ चेतावनी देते हुए कहा कि यदि गंगा घाटों से किसी भी प्रकार की तस्करी में संलिप्तता पाई उनकी खैर नहीं होगी। यदि किसी भी नाविक की पशु तस्करी, तथा शराब तस्करी में संलिप्तता की शिकायत मिली तो उन्हे गंम्भीर अपराधिक मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जाएगी । इसके साथ ही उनके खिलाफ गैंगस्टर जैसे गंभीर अपराधिक मुकदमे दर्ज कर जेल भेज दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र से किसी भी प्रकार की तस्करी में संलिप्तता पाई जाने पर पुलिस पुरी सख्ती से निपटेगी। कानून ब्यवस्था में किसी प्रकार का खलल डालने वालों को पुलिस कत्तई नहीं बक्सेगी। थानाध्यक्ष के औचक निरीक्षण के दौरान उनके कड़े रूख को देखते हुए नाव संचालकों में हड़कंप मच गया।