गाजीपुर । उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष बसंत लाल एवं प्रदेश महामंत्री रामेंद्र कुमार श्रीवास्तव के आह्वाहन पर जिलाध्यक्ष रोशन लाल ने सीडीओ संतोष कुमार वैश्य, डीडीओ सुभाष चंद्र सरोज, डीपीआरओ अंशुल मौर्य और परियोजना निदेशक राजेश यादव के साथ विकास भवन में वृक्षारोपण किया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने पर्यावरण संरक्षण हेतु अधिक से अधिक वृक्षारोपण करनें एवं उसकी देखभाल करने हेतु समस्त सफाई कर्मचारियों और जनपद वासियों को संदेश दिया। इस दौरान जिलाध्यक्ष रोशन लाल ने जनपद के समस्त सफाई कर्मचारी साथियों से अपने अपने राजस्व ग्रामों में छायादार वृक्ष लगाने एवं उसकी निरंतर देखभाल करने की अपील किया। जिलाध्यक्ष ने आगे कहा की एक पेड़ सौ पुत्र के के समान है इसलिए हम सभी को प्रांतीय संघ द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने होगा। डीडीओ सुभाषचंद्र सरोज ने कहा कि वृक्ष प्रदूषण, सूखा, बाढ़ और भूकम्प जैसी प्राकृतिक आपदाओं में हमारी रक्षा करते हैं। डीपीआरओ अंशुल मौर्य ने कहा कि वृक्ष की कमी की वजह से पूरा विश्व ग्लोबल वार्मिंग की चपेट में है और धरती पर हीटिंग बढ़ रही है जिसके कारण मानव, पशु, पक्षी का जीवन संकटग्रस्त हो गया है इसलिए सभी को घर और कार्यस्थल पर वृक्ष अनिवार्य रूप से लगाना चाहिए। प्रांतीय उपाध्यक्ष जयप्रकाश बिंद उर्फ गुड्डू ने कहा कि वृक्ष के वजह से पर्यावरण जन मानस के अनुकूल रहता है। जिला कोषाध्यक्ष ने जनपद के सभी सफाई कर्मचारी साथियों से अपने तैनाती के राजस्व ग्राम में एक-एक वृक्ष अवश्य लगाने और उसकी देखभाल प्रतिदिन करने का संकल्प लेनें की अपील किया। इस दौरान जिला अध्यक्ष रोशन लाल के साथ-साथ राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष दुर्गेश श्रीवास्तव, प्रांतीय उपाध्यक्ष जयप्रकाश बिंद उर्फ गुड्डू, जिला महामंत्री अजय कुशवाहा, जिला कोषाध्यक्ष विनोद चौधरी, जिला संगठन मंत्री इम्तियाज अहमद, जिला संयुक्त मंत्री कामेश्वर रावत, बाराचवर ब्लॉक अध्यक्ष अनिल यादव पंचायत राज विभाग गाजीपुर के लेखाकार और सफाई कर्मचारी संघ के जिला संरक्षक जितेंद्र सिंह, ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के जिलाध्यक्ष सूर्यभान राय, एडीओ पंचायत अशोक यादव, ग्राम पंचायत अधिकारी राज कमल गौरव, व सफाई कर्मचारी गोरख, चंद्रेश, मोती ठाकुर, रामप्रवेश, बच्चेलाल बिंद, संतोष बिंद, मनिहारी ब्लॉक मंत्री जयप्रकाश भारती मौजूद रहे।