गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के निर्देश में जिला विकास अधिकारी सुभाष चंद्र सरोज द्वारा भांवरकोल क्षेत्र पंचायत के विभिन्न ग्राम पंचायतों में अधूरे सामुदायिक शौचायलयों का निरीक्षण कर भौतिक सत्यापन किया गया ।उनके साथ में पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता महेश कुमार भी मौजूद रहे। इस क़म में डी डीओ ने पखंनपूरा के अधूरे सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण किया गया। जहां मौके पर मौजूद सचिव सूर्यभान ने बताया कि यहां शौचालय में टाइल्स, पानी वायरिंग बिजली की वायरिंग आदि का कार्य मौके पर अधूरा पड़ा है। जबकि पूर्व सचिव एवं प़धान ने पुरा धन अवमुक्त कर लिया गया है। ग्राम आलापुर में भी सामुदायिक शौचालय की वही स्थिति रही जहां पूर्व प्रधान एवं सचिव द्वारा पैसा आहरण कर लिया था। गांव पंचायत महेंद में इस समय काम कराया जा रहा है । जबकि गोडउर ,कनुवान,सुखडेहरा और फिरोजपुर में वहां के सचिवों द्वारा बताया गया कि पूर्व के समय में यह सामुदायिक शौचालय का निर्माण किया गया है। लेकिन यह व्यक्तिगत जमीनों में बनाए गए हैं । सरकारी दस्तावेजों में शौचालय के नाम से भूमि अंकित नहीं होने के कारण इन शौचालयों का निर्माण अभी तक अपूर्ण पड़ा हुआ है । जिला विकास अधिकारी ने बताया कि इसकी जांच रिपोर्ट शीघ्र जिलाधिकारी को भेजी जा रही है। इस मौके पर एडीओ पंचायत नर्वदेश्वर तिवारी,सूर्यभान राय, पिंटू सरोज,अजीत गौतम, संबंधित ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान और ग्रामीण उपस्थित रहे।