गाजीपुर । लोकसभा चुनाव के बाद, गाजीपुर लोकसभा से बसपा प्रत्याशी डॉ० उमेश कुमार सिंह ने आज गाजीपुर में पत्रकारों के साथ एक वार्ता किया और उन्होंने अपनी हार का मुख्य कारण बाइपोलर चुनाव हो जाने की बात कही, उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी, टीएमसी – ममता बनर्जी और बीजू जनता दल – नवीन पटनायक, यह तीन दल ऐसे थे जो किसी भी गठबंधन में शामिल नहीं थे और हम लोगों ने त्रिकोणात्मक चुनाव बनाने की कोशिश की थी, लेकिन इंडिया ब्लॉक और एनडीए द्वारा कुछ काल्पनिक मुद्दों ने जिसमें “संविधान को लेकर भ्रामक बातें की गई कि बाबा साहब का संविधान खतरे में है, संविधान बचाना है जैसे काल्पनिक मुद्दे से प्रमुख राजनीतिक दलों ने जनता को गुमराह करने का काम किया, उन्होंने सपा से निर्वाचित सांसद अफजाल अंसारी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जो व्यक्ति कनविक्शन के बाद सुप्रीम कोर्ट के डायरेक्शन के अनुसार हाई कोर्ट में अंडर ट्रायल है, वह व्यक्ति जनता को झूठ बोलकर और गुमराह करके चुनाव जीतने में कामयाब तो हो गया, जनता भोली है, लेकिन सच्चाई यह है कि वह बिना बुलावे के संसद में गए थे और उन्हें शपथ भी नहीं लेने दिया गया, कितने शर्म की बात है। उन्होंने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर आरोप लगाते हुए कहा कि सपा मुखिया अखिलेश यादव ने क्या सोचकर ऐसे व्यक्ति को प्रत्याशी बनाया था, जो कि जीत कर संसद में गाजीपुर के जनता की आवाज भी ना उठा सके, क्या गाजीपुर में अफजाल अंसारी की सजा के बाद पुनः चुनाव होंगे, के सवाल पर बसपा प्रत्याशी डॉ. उमेश कुमार सिंह ने कहा कि इंतजार कीजिए अभी अंसारी साहब की सजा का मामला हाई कोर्ट में है, जल्द ही फैसला आ जाएगा। हालांकि मुस्कुराकर उन्होंने कहा कि गाजीपुर की जनता को हर हालात के लिए तैयार रहना चाहिए।