गाजीपुर। लोकसभा सांसद चुने गए अफजाल अंसारी को संसद में मंगलवार को शपथ नहीं दिलाई गई. जिसको लेकर जिले के सियासी गलियारों में चर्चा गरम है। न्यायालय के आदेश का हवाला देते हुए शपथ नहीं दिलाई गई. समाजवादी पार्टी के सांसद ने फैसला किया है कि वह कानूनी कार्रवाई करेंगे। दिन में अफजाल उस वक्त संसद में आए जब उत्तर प्रदेश के सांसदों को शपथ दिलाई जा रही थी. इस दौरान साथी सांसदों से उनकी मुलाकात हुई और वह अखिलेश यादव के बगल भी बैठे. कुछ देर के लिए अखिलेश और अफजला में चर्चा हुई. जब यूपी के आखिरी सांसद रॉबर्ट्सगंज के छोटेलाल को शपथ दिलाई गई उसके थोड़ी देर पहले वह सदन से चले गए। जानकारी के अनुसार लोकसभा सचिवालय ने आज एक आदेश पारित किया है कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा अफजाल अंसारी की अपील के सन्दर्भ में जो दिo14 दिसम्बर 2023 को आदेश पारित करके गाज़ीपुर स्पेशल न्यायालय द्वारा ट्रायल 980/2012 में अपीलर्थी अफजाल अंसारी को दी गई दोषसिद्धि के आदेश को निलंबित कर दिया था तब उसी आदेश में उन्हे सदन की कारवाई में भी भाग लेने से रोका गया था. ऐसी स्थिति में आज सदन में आयोजित निर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह भी लोकसभा की कार्यवाही का हिस्सा है इसलिए अफजाल अंसारी को इस में शपथ नहीं दिलाई जा रही है। सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल 14 दिसंबर को अफजाल अंसारी को गैंगस्टर मामले में मिली सजा पर रोक तो लगा दी थी, लेकिन कई शर्तें भी रखीं थीं. सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा था कि जब तक इलाहाबाद हाईकोर्ट से अफजाल अंसारी की अपील पर फैसला नहीं आ जाता तब तक वह ना तो संसद की कार्यवाही में हिस्सा ले सकते हैं और ना ही सदन में किसी मुद्दे पर वोटिंग कर सकते हैं।