गाजीपुर । पुलिस ने एक शातिर ड्रग डीलर्स के गिरोह को गिरफ्तार किया है, इनके पास बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित नशीला मारफीन का इंजेक्शन भी बरामद हुआ है। एसपी गाजीपुर ओमवीर सिंह ने सभी गिरफ्तार अभियुक्तों को मीडिया के सामने पेश करते हुए बताया है कि स्वाट सर्विलांस व थाना कोतवाली की संयुक्त टीम द्वारा शहर में अवैध तरीकों से नशीली दवाओं का कारोबार करने वाले गिरोह के सरगना सहित 11 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा उनके पास से भारी मात्रा में दवाईयाँ, इंजेक्शन व नकदी बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई है, मुखबिर की सूचना पर शहर कोतवाली क्षेत्र के महुआबाग से दिनांक 23.06.2024 को समय करीब 22.40 बजे 11 नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से नशीली इन्जेक्शन बुप्रीरेज (बुप्रीनारफीन) इन्जेक्शन 210 पीस प्रत्येक 02 ml एम्पुल तथा 30 शीशी प्रत्येक 10 ml ऐविल इन्जेक्शन एवं 560 पीस निडल और 180 पीस सिरिन्ज बरामद हुआ। जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 263/2024 धारा 8/21/29 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। एसपी गाजीपुर ने जानकारी देते हुए कहा कि पकड़े गए अभियुक्तों द्वारा बताया गया है कि हम लोग बिहार से नशीली दवाइयाँ व इंजेक्शन सस्ते दामों में खरीदते हैं तथा नशा करने वाले लोगों को ऊँची कीमत पर बेचते तथा लगाते हैं। एसपी गाजीपुर ने कहा कि इनका सरगना शातिर अंतर प्रांतीय ड्रग स्मगलर धीरेन्द्र त्रिपाठी है, जो बिहार से प्रतिबंधित दवाएं लाता था और उसको इंजेक्शन फॉर्मेट में 25 रुपए की नशीली दवाओं को 150 से 160 रुपए का बेचता था, इसके अनुसार ड्रग रिहेबिलेशन की आड़ में ये सब कारोबार करता था। जिसे पकड़ कर सुसंगत धाराओं में जेल भेजा जा रहा है।
गाजीपुर पुलिस के जारी प्रेस नोट के अनुसार गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण का नाम- पता व आपराधिक इतिहास…