ग़ाज़ीपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने नीट की परीक्षा में हुए अनियमितता के खिलाफ सरजू पांडे पार्क में जोरदार प्रदर्शन किया धरने में कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ करने का प्रयास कर रही है एक तो प्रत्येक स्तर पर फीस बढ़ाकर गरीब छात्रों को शिक्षा से वंचित करने का प्रयास कर रही है जबकि निट जैसे प्रमुख परीक्षा में अनियमितता कर छात्रों पर दोहरी मार का कुठाराघात किया है.
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव एवं मोहम्मदाबाद विधानसभा के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर जनक कुशवाहा ने कहा कि भाजपा की सरकार छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है छात्र देश का भविष्य होता है और देश के भविष्य के साथ भाजपा विश्वास घात करने पर तूली हुई है केवल निट ही नहीं बल्कि सभी प्रमुख परीक्षाओं का पेपर लीक होना सरकार की मानसिकता को दर्शाता है मैं मांग करता हूं की शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान जो हर पल अपने बयान बदल रहे हैं वह अपने पद से इस्तीफा दे.
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनील राम ने कहा कि सरकार फीस बढ़ाकर किसान मजदूर गरीब अशहाय बच्चों को शिक्षा से रोकने का प्रयास कर रही है साथ ही साथ हर प्रतियोगिता की परीक्षाओं का पेपर लीक करके उन्हें आगे बढ़ने से रोकना चाहती है देश का भविष्य कहे जाने वाले छात्र अपने भविष्य को लेकर के चिंतित है कांग्रेस पार्टी इस तरह हो रहे पेपर लीक की वर्सना करती है.
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से शहर अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य रविकांत राय पूर्व विधायक अनिल अमिताभ दुबे पूर्व जिला अध्यक्ष मार्कंडेय सिंह सतीश उपाध्याय राजेश गुप्ता आलोक यादव गुलबस यादव झुना शर्मा कुसुम तिवारी उषा चतुर्वेदी मुन्ना सिंह पुष्पा यादव सुमन चौबे मोहन चौहान अरविंद मौर्या गयासुद्दीन अंसारी सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे