गाजीपुर । भांवरकोल विकासखंड के कृषि गोदाम मिर्जाबाद पर कृषि विभाग की ओर से खंड विकास स्तरीय कृषि गोष्ठी का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा नेता आनंद राय मुन्ना एवं उपनिदेशक कृषि अतिंद्र सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया । इस मौके पर उपनिदेशक कृषि ने किसानों को वैज्ञानिक खेती मत्स्य पालन, पशुपालन एवं उद्यान की योजनाओं एवं प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एवं पशुधन बीमा पशुधन विभाग के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि किसान सम्मन निधि में एनपीसीआई जरूर करें एवं भुअंकन के लिए प्रमाणित खतौनी लगाकर ही आवेदन करें। इस मौके पर कृषि वैज्ञानिक शशांक शेखर सिंह ने गोबर की खाद, हरी खाद, जैविक खाद एवं परंपरागत खेती के साथ पशुपालन एवं बकरी पालन आदि पर जोर देने का किसानों का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि फूलों की खेती आधुनिक खेती केले की खेती करने वाले किसने को सरकार की ओर से सब्सिडी दी जा रही है। इस मौके पर मुख्य अतिथि आनन्द राय मुन्ना ने कहा कि कृषि विभाग की ओर से चलाई जा रही योजनाओं का किसान अधिक से अधिक लाभ उठाएं। उन्होंने वैज्ञानिक खेती पर बल देते हुए कहा कि इसे किसानों की आमदनी बढ़ेगी। इस मौके पर पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सचिन कुमार सिंह ने विभाग की ओर से पशुपालकों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी दी ।उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के पशुपालक अपने पशुओं का टीकाकरण अवश्य कराएं। इस मौके पर जिला पंचायत प्र0 अनिल राय, बिनोद राय बृजवासी पांन्डेय,कृष्ण कुमार वर्मा, शशांक शेखर राय,सतीश राय सहित काफी संख्या में किसान मौजूद रहे। संचालन बिनोद राय ने किया।