गाजीपुर । भांवरकोल क्षेत्र के शेरपुर कलां गांव के शहीद पार्क खेल मैदान में चल रहे ग्रामीण ग्रीष्मकालीन वालीबाल प्रशिक्षण शिविर का काशी विद्यापीठ के राष्ट्रीय कोच राधेश्याम राय ने लिया जायजा। इस मौके पर डा0 राधेश्याम राय ने कहा कि जिस रुप से इस खेल को अग्रजो के प्रोत्साहन और समर्थन मिला वह काफी अविश्वसनीय रहा। शिविर में कोच राधेश्याम राय ने बच्चों को खेल की बारिकियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि किसी भी खेल के लिए अपने भीतर जुनून पैदा करना होगा। उन्होंने शिविर में किशोर बच्चों को वालीबाल खेल की बारिकियों के साथ खेल तकनीकी से आत्मसात कराया। कहां यदि लक्ष्य बनाकर इमानदारी से प़याश किया जाय तो इस खेल में आप सभी को सफलता अवश्य मिलेगी। उन्होंने कहा कि यह गवऀ की बात है कि इस शहीदी धरती के इस खेल मैदान ने कई राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी दिया है। साथ ही यहां के दर्जनों एन आईएस प़शिक्षण के रूप में देश के विभिन्न राष्ट्रीय खेल संस्थाओं में युवा प़तिभाओं को तराश कर उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर परचम फहरा रहे हैं। इस मौके पर शहीद क्लब के कोच एवं पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी हरिहर राय,विजय शंकर राय रविशंकर राय, दिवाकर राय,बिक्कू पीयूष राय,पमपम सुर्यकांत राय मुन्ना राय टींकू राय,संदीप राय,बबल धीरेन्द्र राय,संदीप, सौरभ,करीया,मन जी,रतन, जंगली, मुख्य सहयोगी सहीत समस्त शहीद क्लब खिलाड़ी गण एवं सहयोगी गण आदि मौजूद रहे।