गाजीपुर । कासिमाबाद में बने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के 319 चैनेल पर आज तड़के करीब 5 बजे डंपर और बस में जोरदार टक्कर हो गई। इस एक्सीडेंट में बस में सवार 13 यात्री घायल हो गए जबकि दुर्घटना में 4 लोगों की मौत हो गयी है।मृतकों में बस का ड्राइवर भी शामिल हैं।बस अयोध्या से बिहार के आरा जिला को जा रही थी।बस में करीब 40 लोग सवार बताए जा रहे है।घायलों को गाजीपुर और मऊ जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।बस अयोध्या से लोगों को दर्शन करा वापस आ रही थी। बताया जा रहा है बिहार के भोजपुर के करथ गांव के रहने वाले करीब 25 लोग अयोध्या राम मंदिर दर्शन-पूजन के लिये गये थे।दर्शन-पूजन के बाद ये लोग बस द्वारा अपने गांव करथ के लिये पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से रवाना हुए।बस चैनल नंबर 319 के पास पहुची तभी संभवतया ड्राइवर को नींद आ ग़यी और बस की सड़क के किनारे डम्फर में जबरदस्त टक्कर हो गयी।टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ड्राइवर समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो ग़यी।घायलों को तत्काल गाजीपुर के मेडिकल कालेज भेजा गया जहां उनका इलाज चल रहा है।वहीं पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के चीफ सिक्योरिटी आफिसर भरत यादव ने बताया कि हादसे में 4 लोगों की मौत हुई है।ये सभी अयोध्या से दर्शन-पूजन कर बिहार के करथ जा रहे थे तभी खड़े डम्फर से बस की टक्कर हो गयी।हादसे में 4 लोगों की मौत हो गयी है जबकि 8 गंभीर रूप से घायल हैं।उन्होंने बताया कि 15 लोग सामान्य रूप से घायल हैं।