गाजीपुर । लोकसभा निर्वाचन में शत प्रतिशत मतदान हेतु भांवरकोल के खण्ड शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार यादव के निर्देश पर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए न्याय पंचायत बीरपुर द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान की रैली निकाली गई। बरिष्ठ अध्यापक आलीम हुसेन के नेतृत्व में निकली रैली में नोडल शिक्षक संकुल प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार, वरिष्ठ शिक्षक अली हुसेन अंसारी, अमन कुमार द्वारा रैली को रवाना किया गया। हमारा वोट हमारी पहचान, छोड़ो सारे काम पहले करो मतदान, आदि गगन भेदी नारों के साथ शिक्षकों व बच्चों का झुण्ड गाँव की गलियों से गुजर रहा था। बच्चों का उत्साह देख घर से बाहर महिलाएं भी काफी संख्या में निकली। यह रैली प्राथमिक विद्यालय बीरपुर प्रथम से निकलकर पूरे गाँव में भ्रमण कर वापस इसी विद्यालय पर आकर समाप्त हुई। धूप में हीट वेब से बचाव का ध्यान रखते हुए यह रैली धूप में न निकलकर प्रातः काल में ही निकाली गई । लोकतन्त्र को मजबूत करने के लिए मतदान करने की अलख जगाई गयी। इस सम्बन्ध में खंड शिक्षा अधिकारी ने ब्लॉक के आज समस्त विद्यालयों में एस एम सी सदस्यों एवं पेरेंट्स टीचर असोसिएशन के सदस्यों के साथ बैठक कर मतदान के महत्व को बताया गया। इस अवसर पर अंकित यादव, मनोज राय, सुशील राय, प्रभानन्द, आस्था, माया, नौमी, कौशलेंद्र इत्यादि के साथ बच्चे शिक्षक व आँगनबाड़ी कार्यकत्रियाँ उपस्थित रहे।