गाजीपुर । पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुचौरा ,शिक्षा क्षेत्र -करंडा ,गाजीपुर के शिक्षकों की मेहनत रंग लायी। वहां अध्ययनरत कक्षा -8 के कुल पांच छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा परिणाम 2024 में सफलता प्राप्त की है, जिसका परिणाम कल दिनांक -25 अप्रैल को जारी हुआ। यह परीक्षा नवंबर 2023 में जनपद के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गयी थी जिसमें जनपद गाजीपुर के हजारों की संख्या में छात्र-छात्राओ ने प्रतिभाग किया था। परीक्षा में सफल
अदिती यादव, प्राप्त अंक -124/180, संचित पाल प्राप्त अंक -124/180, श्वेता पासवान प्राप्त अंक – 123/180, अंकित कुमार प्राप्त अंक -116/180, प्रियांशु प्रजापति प्राप्त अंक -115/180 । सभी बच्चे एक ही विद्यालय पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुचौरा के ही हैं । यह परीक्षा भारत सरकार द्वारा सभी राज्यों में आयोजित करायी जाती है। जिसमें कक्षा -8 में अध्ययनरत लाखों छात्र -छात्राये प्रतिभाग करते हैं। परीक्षा में सफल छात्र-छात्राओं को भारत सरकार के तरफ से आगे की शिक्षा कक्षा -9 से कक्षा -12 तक हेतु प्रतिमाह 1000 रू की छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। परीक्षा कुल -180 अंकों की होती है। पूर्व माध्यमिक विद्यालय शिक्षा क्षेत्र -करंडा के 5 छात्र छात्राओं ने एक ही विद्यालय से इस परीक्षा को उत्तीर्ण कर जनपद में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। इसकी जानकारी होते ही खंड शिक्षा अधिकारी करंडा रवीन्द्र सिंह पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुचौरा पर पहुंचकर सभी सफल छात्र छात्राओ को माल्यार्पण कर पुरस्कृत करते हुये, वहां कार्यरत सभी शिक्षकों को भी सम्मानित किया। साथ ही वहीं पर कार्यरत गणित-विज्ञान वर्ग की शिक्षिका नेहा मिश्रा को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुचौरा में कुल 4 शिक्षक पारस नाथ प्रजापति , आनंद कुमार ,कुसुम व नेहा मिश्रा एवं 2 अनुदेशक दीपक राजभर व शशिकला कार्यरत हैं। गणित विज्ञान शिक्षिका नेहा मिश्रा की तैनाती लगभग 9 वर्षों पूर्व इस विद्यालय पर हुयी थी। वह अपने मेहनत व योग्यता से विद्यालय की तस्वीर बदल दी है। विद्यालय के छात्र -छात्राओ के पढ़ाई के साथ साथ सभी प्रकार की अन्य गतिविधियों के माध्यम से उनके सर्वांगीण विकास का पूरा प्रयास किया जा रहा है। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक पारस नाथ प्रजापति द्वारा बताया गया कि पिछले सत्र में नामांकन 280 छात्र छात्राओं का था और अभी इस सत्र में भी इस विद्यालय में नामांकन 250 के आस पास पहुंच गया है। कक्षा -6 में अब तक 60 से अधिक बच्चों का नामांकन हो चुका है। स्थानीय लोगों में अपने बच्चों का नामांकन इस विद्यालय में कराने की होड़ लगी रहती है। आज खंड शिक्षा अधिकारी करंडा रवींद्र सिंह के विद्यालय पहुंचते ही वहां का माहौल बदल गया। पुरस्कार पाते ही बच्चों के चेहरे खिल गये और बी ई ओ के द्वारा सम्मान पाकर सभी शिक्षक गदगद हो गये। जहां पूरे प्रदेश में परिषदीय विद्यालयों में नामांकन एक चुनौती बनी हुयी है, वही पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुचौरा जैसे भी विद्यालय है जहां बहुत कम शिक्षक होते हुये भी छात्र संख्या अत्यधिक है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव द्वारा भी परीक्षा में सफल सभी छात्र छात्राओं को बधाई दी है। साथ ही साथ उन सभी शिक्षकों के प्रति भी अपना आभार प्रकट किया जिन्होंने काफी मेहनत से शिक्षण कार्य करते हुये इस परीक्षा की तैयारी करायी गयी। आज के कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी करंडा रवींद्र सिंह सहित प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लाक अध्यक्ष करंडा सुरेन्द्र सिंह , नित्यानंद गिरि वरिष्ठ सदस्य जिला कार्य समिति, विशिष्ट बीटीसी शिक्षक संघ गाजीपुर एवं महिला शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष प्रीति सिंह भी उपस्थित रहीं।