गाजीपुर । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश के पुर्व मुख्य मंत्री अखिलेश यादव का जनपद गाजीपुर में आगमन हुआ । वह मुख्तार अंसारी जी के निधनोपरान्त उनके मुहम्मदाबाद स्थित आवास पर जाकर उनके बड़े भाई सांसद अफजाल अंसारी,भतीजे विधायक शोएब अंसारी उर्फ मन्नू अंसारी और पुत्र उमर अंसारी सहित शोकाकुल सभी परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त किया।
शहीद इंटर कालेज मे हैलीपैड स्थल पर पत्रकारों से रुबरु होते हुए उन्होंने कहा मुख्तार अंसारी की मौत को नेचुरल डेथ नही माना जा सकता।मुख्तार अंसारी द्वारा यह खुद कहा गया कि उसको जहर दिया जा रहा है और कुछ दिनों के बाद वही बात सामने आयी।उन्होंने कहा कि हमे उम्मीद है कि सरकार ईमानदारी से जांच कर सच्चाई सामने लायेगा और परिवार को न्याय मिलेगा।उन्होंने कहा कि आज देश और प्रदेश में विश्वास का संकट पैदा हो गया है, संस्थायें खत्म की जा रही है।सरकारी संस्थाओ से जनता का भरोस उठ गया है,पुलिस और अधिकारी न्याय नही दे रहे है। उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र का आखिरी चुनाव है। इस देश के लोकतंत्र और संविधान को अपने वोट से बचा लो।उन्होंने मुख्तार अंसारी के दादा और नाना की चर्चा करते हुए कहा की इस परिवार का योगदान आजादी की लड़ाई में रहा है। उन्होंने कहा कि इतने वर्षों से जेल में रहने के बावजूद वह निरन्तर चुनाव जीतते रहे इसका मतलब उन्होंने जनता के दुख दर्द को बांटने का काम किया था और उनकी रहनुमाई की थी।इस अवसर पर मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष गोपाल यादव, ओमप्रकाश सिंह, डॉ विरेन्द्र यादव, जयकिशन साहू, काशीनाथ यादव, विजय यादव, रामधारी यादव, अम्बिका चौधरी,अरुण कुमार श्रीवास्तव, जयप्रकाश यादव, संग्राम यादव सहित हजारों लोग उपस्थित थे