गाजीपुर । भांवरकोल क्षेत्र के सुखडेहरा ग्राम पंचायत में पेयजल के के लिए लगे ओवरहेड टंकी का मोटर पिछले तीन दिनों से जलने से आधा दर्जन गांवों में पेयजल के लिए किल्लत बढ़ गई है। ग्रामीणों ने बताया कि इस संबंन्ध में नलकूप विभाग के अधिकारियों को अवगत कराए जाने की बावजूद अभी तक टंकी का जला मोटर नहीं बदला गया। जिसके चलते इस टंकी से जुड़े सुखडेहरा पंचायत, सहित लोचाईन, दाहिनवर,दोनपाह, बढ़नपुरा, पातालगंगा आदि गांवों में पेयजल का संकट उत्पन्न हो गया है। इस समस्या के सम्बन्ध में जिला पंचायत प्रतिनिधि दुर्गा राय ने बताया कि सब कुछ जानते हुए नलकूप बिभाग के अधिकारी पुरी तरह से संवेदनहीन बने हुए हैं। जिसका खामियाजा गा़मीणों को भुगतना पड़ रहा है। इस समस्या के बाबत उन्होंने जिले के विभाग की उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया है ।