गाजीपुर । क्रिकेट प्लेयर एसोशिएशन उ0प्र0 के नेतृत्व में लक्ष्मण पार्क लखनऊ क्रिकेट खिलाड़ी एवं अभिभावक अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन किया क्रिकेट प्लेयर एसोशिएशन उ0प्र0 के प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द सिंह ने कहा उ0प्र0 जनसंख्या 30 करोड़ के आसपास है। यहां एक क्रिकेट एसोशिएशन? महाराष्ट्र की जनसंख्या 13 करोड़ एवं गुजरात के 7 करोड़, महाराष्ट्र,गुजरात की टोटल जनसंख्या 20 करोड़ यहां 6 क्रिकेट एसोशिएशन है। यू0पी0 में 30 करोड़ जनसंख्या में 1 क्रिकेट एसोसिएशन, ये यू0पी0 के क्रिकेट खिलाड़ियों के साथ नाइन्साफी है। इसलिए यूपीसीए के अलावा 2 क्रिकेट एसोसिशएन का बीसीसीआई का मान्यता दे। अरविन्द सिंह ने कहा बीसीसीआई क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ पूर्वांचल को मान्यता दे ताकि यूपी के पूर्वांचल के जिले के खिलाड़ियों को वाजिब हक मिले जो यूपीसीए नहीं दे रही है। प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द सिंह ने कहा कि बीसीसीआई किसी राज्य के जनसंख्या 15 करोड़ से ऊपर है वहां 2 क्रिकेट एसोसिएशन बनाये जिस राज्य की जनसंख्या 20 करोड़ से ज्यादा है वहां 3 क्रिकेट एसोसिएशन को मान्यता दे। तभी क्रिकेटरों को सही इन्साफ मिल पायेगा। अभिभावक प्रदीप शुक्ला एवं आलोक ने कहा उ0प्र0 की जनसंख्या को देखते हुए बीसीसीआई को यूपी में 2 क्रिकेट एसोसिएशन की मंजूरी देनी चाहिए। क्रिकेट खिलाड़ी संजीत मिश्रा, राहुल यादव, अभिलेख ने कहा उ0प्र0 में 80 लोक सभा सींटे है। जिसमें 70 बीजेपी के पास है और दिल्ली की मोदी जी की सरकार बनाने में यूपी का बहुत बड़ा योगदान है इसलिए मोदी जी उ0प्र0 क्रिकेटरों की समस्या को देखते हुए यूपी में 2 नई क्रिकेट एसोसिएशन मंजूरी दिलाने में सहयोग करें। क्योंकि मोदी जी वाराणसी जो यूपी के पूर्वांचल क्षेत्र से आता है। क्रिकेटर एवं अभिभावक यूपी की जनता से अपील की घरों से निकलकर मतदान जरूर करे ताकि दिल्ली में मजबूत सरकार बन सके। जनप्रदर्शन में प्रियांशु, सूर्याशपाल, दीपक यादव, रमेश, सुरेन्द्र सिंह, रेहवर, अमरेन्द्र कुमार अनुज सिंह सहित सैकड़ों क्रिकेटर मौजूद रहें।