गाजीपुर । थाना कोतवाली क्षेत्र के फुल्लनपुर बहरमियां गांव के अंतिम छोर पर पोखरे में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने के बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला गया, शव के पास मिले मोबाइल के सिम से उसकी शिनाख्त गौरव बिंद पुत्र स्वर्गीय राम निवास बिंद के नाम से हुई। मौके पर मौजूद परिजनों और ग्रामीणों ने बताया कि होली के एक दिन पूर्व होलिका वाले दिन से ही गौरव लापता था, जिसकी सूचना पुलिस के साथ आस पड़ोस, परिचित, दोस्त और रिश्तेदारों से भी की जा रही थी, मृतक गौरव के रिश्ते में चाचा ने दुखी मन से बताया कि उनके बड़े भाई स्व. राम निवास बिंद की मौत हो चुकी है, परिवार में यही एक बेटा गौरव जिसकी उम्र 20 – 21 वर्ष की है, था और इसकी मां है और कोई नहीं है। उन्होंने बताया कि पोखरे में शव मिलने की सूचना पर हम लोग गए और उसे निकलवाए तो सूजन की वजह से पहचान नहीं हो पा रही थी लेकिन मोबाइल के सिम से पहचान गौरव बिंद के रूप में हुई है, उन्होंने बताया कि उसके मुंह से खून आया हुआ है हमें शक है कि उसे मार कर पोखरे में फेंका गया है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है। इस घटना की सूचना के बाद गांव में कोहराम मचा हुआ है और मृतक के घर उसकी मां और रिश्तेदारों का रो रो कर बुरा हाल है।