गाजीपुर । बी आर सी करंडा परिसर में ग्राम प्रधान / विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष / प्रधानाध्यापकों की ब्लाक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन से हुआ। कंपोजिट विद्यालय सिकंदरपुर की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना व स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सहायक विकास अधिकारी कृषि डा०भास्कर दूबे व विशिष्ट अतिथि मनोज यादव, संजय यादव ग्राम विकास अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान सिकंदरपुर राजेश सिंह गुड्डू एवं संचालन डा दुर्गेश प्रताप सिंह द्वारा किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुवे खंड शिक्षा अधिकारी करंडा रवीन्द्र सिंह द्वारा सभी शिक्षकों ,ग्राम प्रधान व एस एम सी अध्यक्षों से अपील की गयी कि आपसी समन्वय स्थापित करते हुवे सरकार की योजनाओं को विद्यालयों में शत प्रतिशत क्रियान्वित करें।
विद्यालयो में बच्चों का नामांकन अगले सत्र में शत प्रतिशत कराना सुनिश्चित करें। महिला सशक्तिकरण पर बोलते हुये शिक्षिका सुशीला सिंह द्वारा महिलाओं को आगे आकर समाज निर्माण में अपना अधिक से अधिक योगदान देने की अपील की गयी। महिला शिक्षक संघ की जिलाध्यक्ष प्रीती सिंह द्वारा प्रेरणा गीत प्रस्तुत किया गया, जिसकी सभी ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की। विशिष्ट बीटीसी शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष अनंत सिंह द्वारा संबोधित करते हुये शिक्षा क्षेत्र करंडा के सभी शिक्षकों ,ग्राम प्रधानो को बधाई दी गयी जिनके संयुक्त प्रयास से कायाकल्प सहित अन्य कई विभागीय योजनाओं में करंडा ब्लाक ने जनपद में शीर्ष स्थान प्राप्त किया। ए आर पी प्रमोद सिंह व सत्यप्रकाश राय ने विभागीय योजनाओं पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों , ग्राम प्रधानो व एस एम सी अध्यक्षों को खंड शिक्षा अधिकारी करंडा द्वारा प्रशस्ति पत्र , प्रतीक चिन्ह व अंग वस्त्र देकर सम्मानित भी किया गया। आज के कार्यक्रम में प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लाक अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ,मंत्री चंद्रशेखर सिंह , पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ करंडा ब्लाक मंत्री मनोज कुमार सिंह , विशिष्ट बीटीसी ब्लाक अध्यक्ष अनिल कुमार , अवधेश यादव , त्रिभुवन , नित्यानंद गिरि , बबिता पांडेय, पूनम सिंह, अजय भारती , सुधीर कुमार , प्रणव मिश्र , सुरेश चौरसिया,महातम यादव, अजय विक्रम,जयनाथ यादव , द्वारिका सहित सैकड़ों शिक्षक ,ग्राम प्रधान व अभिभावक उपस्थित रहे।