गाजीपुर । सादात बापू महाविद्यालय सादात और रामजग पीजी कॉलेज मरदानपुर रामपुर बलभद्र में आयोजित एनएसएस के सप्तशती शिविर के दूसरे दिन सोमवार को भी सेवा, श्रमदान और जनजागरण का कार्य किया गया। बौद्धिक सभा में वक्ताओं ने रासेयो की महत्ता और उपादेयता बताते हुए विद्यार्थियों को जीवनोपयोगी बातें बताई। रामजग पीजी कॉलेज के शिविरार्थियों ने उच्च प्राथमिक विद्यालय मरदानपुर रामपुर बलभद्र में साफ सफाई किया। प्रीती यादव, पूनम, आराधना, कंचन, अंबालिका, बंदना यादव आदि स्वयंसेवकों ने कक्षा में जाकर बच्चों से गणित, विज्ञान, अंग्रेजी और सामाजिक विषय से संबंधित प्रश्नोत्तरी किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. भोला यादव, डॉ. लल्लन यादव, डॉ. रेखा सिंह आदि ने विचार व्यक्त किया। इसी क्रम में बापू महाविद्यालय के बौद्धिक सभा में बतौर मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त फौजी विजेन्द्र सिंह ने कहा कि राष्ट्र की सेवा करना सिर्फ फौजी का ही नहीं वल्कि प्रत्येक नागरिक खासतौर पर युवाओं का भी कर्तव्य है। प्राचार्य डा. त्रिवेणी सिंह, डा. विनोद सिंह, उमेश सिंह, विकास भारद्वाज, राजश्वनी, स्वाति, सोनी, प्रियंका सहित समस्त शिविरार्थी मौजूद रहे।