गाजीपुर । राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत बृहस्पतिवार उच्चको हमारा ऑंगन, हमारे बच्चे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि प्रमुख प्रतिनिधि सतीश राय द्वारा दीप प्रज्वलित एवं सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उत्सव का शुभारम्भ किया गया। कम्पोजिट विद्यालय भाँवरकोल की बच्चियों ने सरस्वती वन्दना व स्वागत गीत नृत्य द्वारा प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया।इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्राथमिक शिक्षा की महत्ता से जन समुदाय को जोड़ना रहा।खण्ड शिक्षा अधिकारी राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि शिक्षा की नींव बलवाटिका अर्थात आँगनबाड़ी तथा परिषदीय विद्यालय के बच्चे ही हैं जिन्हें हमें मजबूत करना होगा।बी ई ओ राघवेन्द्र प्रताप सिंह, सी डी पी ओ एजाज अहमद, प्रमख प्रतिनिधि सतीश राय, जयनारायण उपाध्याय (पू मा शिक्षक संघ अध्यक्ष), अशोक राय (शिक्षामित्र जिलाध्यक्ष) इत्यादि द्वारा को- लोकेटेड आँगनबाड़ी व परिषदीय विद्यालयों के कुल 50 निपुण बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया जिसमें प्रत्येक संकुलों से 5-5 बच्चे उपस्थित रहे।प्राथमिक विद्यालय मिर्ज़ाबाद की आँगनबाड़ी की छात्रा श्रेया ने संविधान की प्रस्तावना हिन्दी में व इसी विद्यालय की शिवांगी चन्द्रा ने अँग्रेजी में सुनाकर सबका मन मोह लिया। इस अवसर पर पूर्व एआरपी समरेन्द्र बहादुर, उमेश राय, शशिभूषण श्रीवास्तव, सलाहुद्दीन, तुलसी प्रसाद, नीरज राय, आलोक द्विवेदी, संजय राय, सरदार यशपाल सिंह, सुजित, आँगनबाड़ी कार्यकत्री आशा देवी, रीता देवी, नीता सिंह, बीआरसी कार्यालय के कर्मचारी इत्यादि के साथ सैकड़ो शिक्षक व अभिभावक उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मा 0 शिक्षक संघ के अध्यक्ष जयनारायण उपाध्याय एवं मंच का सफल संचालन मु. आलिम हुसैन व पंकज पाण्डेय ने सामूहिक रूप से किया।