गाजीपुर । ऑक्सफ़ोर्ड इंटरनेशनल स्कूल, अवथही भांवरकोल में शनिवार को खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ स्कूल के प्रबंधक इंद्रसेन राय ने द्वीप प्रज्जवलित करके किया। जिसके उपरांत उन्होंने बच्चों और अभिभावकों को यह संदेश दिया की बच्चों के मानसिक विकास के साथ साथ शारीरिक विकास के लिए खेल कूद बेहद जरूरी है। ताकि बच्चे स्वस्थ रहे और अपना शत प्रतिशत पढ़ाई मे दे और अपना भविष्य उज्जवल बनावें । इसके तहत विद्यालय मे खो खो , कब्बडी, 50 मीटर दौड़ , 100 मीटर दौड़ , 200 मीटर दौड़ क्रिकेट , बॉली बाल ,हाई जम्प , लोंग जम्प इत्यादि खेल का आयोजन प्रधानाचार्य विनय कुमार की देख रेख मे आयोजित किया गया जिसमे बच्चों ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया और खेल का आनंद भी लिया। विद्यालय निदेशक श्री भानु प्रताप राय ने बच्चों को सम्बोधित करते हुवे कहा की बच्चों को मानसिक और शारीरिक दोनो रूप से स्वस्थ रहना जरूरी है इसलिए पढ़ाई के साथ साथ खेल का भी अपना महत्व होता है । इस आयोजन मे ज्योति शर्मा , सागर सुब्बा , पूनम ठाकुर, तरनुम, शबाना , कमलेश तिवारी एवं अन्य शिक्षकगण शामिल रहे ।