गाजीपुर । सादात थाना क्षेत्र के मखदुमपुर बसहीं में उपकेंद्र पर तैनात एसएसओ की घोर लापरवाही के चलते सोमवार की शाम एक लाइनमैन की जान चली गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं घटना को लेकर लाइनमैनों में आक्रोश व्याप्त है। गांव में लगा 25 केवीए का ट्रांसफॉर्मर जल गया था। जिसके बाद दो दिन पहले नया ट्रांसफॉर्मर लगाया गया था। उसे गर्म करने के बाद इकरा कुड़वा गांव निवासी 25 वर्षीय लाइनमैन धीरज प्रजापति पुत्र रामबचन प्रजापति ने शट डाउन लिया और ट्रांसफॉर्मर से कनेक्शन जोड़ने के लिए उस पर चढ़ा। इस बीच उसमें आपूर्ति बहाल कर दी गई। जिससे करंट की जद में आकर वो चिपक गया और फिर सीधे नीचे गिर पड़ा। ये देख हड़कंप मच गया। मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। उसे तत्काल लेकर परिजन सैदपुर आए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक अविवाहित था और उसकी शादी इसी साल होनी तय थी। लेकिन उसके पूर्व ही ये हादसा हो गया। घटना के बाद स्थानीय जेई ने भी किसी का फोन उठाना बंद कर दिया। वहीं स्थानीय लोगों में आक्रोश पनप गया। उनका कहना था कि एसएसओ की लापरवाही के चलते धीरज की जान गई है। इस बाबत विद्युत वितरण खंड तृतीय आशीष चौहान ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है। इसकी जांच के लिए उपकेंद्र पर संबंधित जेई को भेजकर लॉगबुक को तत्काल जब्त कर लिया गया है। मामले की जांच की जाएगी, अगर इसमें कोई दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।