गाजीपुर । सादात नगर पंचायत कार्यालय के बगल में स्थित मां दुर्गा व काली मंदिर का वार्षिक श्रृंगारोत्सव 20 फरवरी मंगलवार को परम्परागत ढंग से मनाया जाएगा। इस अवसर पर वैदिक रीति रिवाज के साथ हवन पूजन होगा। वहीं देवी देवताओं की झांकी संग भजन संध्या और वृहद भंडारा का आयोजन होगा। वार्षिक श्रृंगारोत्सव की तैयारी में आयोजन समिति के दीपक गुप्ता दीपू, सुनील बर्नवाल गप्पू, चंदन वर्मा, सुरेन्द्र मद्धेशिया, विवेक मद्धेशिया, विजय गुप्ता आदि जी-जान से लगे हुए हैं। आयोजन प्रमुख दीपक गुप्ता ने बताया कि विशेष पूजा, अर्चना एवं अनुष्ठान के साथ 20 फरवरी 1997 को दुर्गा प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी। अतएव प्रति वर्ष इस दिन वार्षिक श्रृंगारोत्सव का आयोजन किया जाता है। इस पावन अवसर पर पूजा, अर्चना एवं अनुष्ठान के साथ ही नगरवासियों के सहयोग से भजन कीर्तन के साथ ही नगरवासियों के सहयोग से भंडारे का आयोजन किया गया है। नगरवासी इसमें महाप्रसाद ग्रहण करने के साथ ही देवी मां की पूजा व भजन संध्या का आनन्द लें।
Leave a comment