गाजीपुर । सादात उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती की लिखित परीक्षा में पेपर लीक की अफवाह फैलाकर परीक्षा को प्रभावित करने का प्रयास करने वाले तीन आरोपियों के खिलाफ सादात पुलिस ने शनिवार की देर शाम सुसंगत धाराओं में केस दर्ज किया है। समता पीजी कॉलेज सादात के पास से एक एन्ड्राइड मोबाइल और पूर्व के प्रश्नोत्तरी के साथ गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ धारा 505 (1/बी) आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एसपी सिटी व सीओ सैदपुर के निकट पर्यवेक्षण में कार्रवाई करते हुए एसओ आलोक त्रिपाठी ने बताया कि समता पोस्ट ग्रेजुएट कालेज सादात में चल रही परीक्षा को प्रभावित करने की नियति से पेपर आउट होने की अफवाह फैलाई जा रही थी। इसकी रोकथाम करने व परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए अफवाह फैलाकर शान्ति व्यवस्था भंग करने में शामिल अभियुक्तगण रामचन्द्र सिंह यादव उर्फ चंदन पुत्र हरिद्वार सिंह यादव निवासी ग्राम मरदापुर, अभिषेक कुमार सिंह उर्फ दलाई पुत्र सभाजीत सिंह ग्राम मिर्जापुर थाना बहरियाबाद तथा अभिनीत मोदनवाल पुत्र उदय शंकर मोदनवाल निवासी वार्ड नौ कस्बा सादात को शाम 05.25 बजे समता पीजी कालेज के पास से गिरफ्तार किया गया। उनके मोबाईल से अफवाह फैलाने हेतु प्रयोग किये गये पुराने प्रश्नपत्र को बरामद किया गया। आरोपियों के विरुद्ध धारा 505 (1) (बी) भादवि. के तहत केस दर्ज कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा जा रही है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार, महिला सिपाही कंचन गोड़, हेड कांस्टेबल कृष्णचन्द्र चौरसिया, कांस्टेबल प्रमोद वर्मा, विपिन कुमार, अरूण कुमार, अनिल यादव रहे।