गाजीपुर । भांवरकोल ब्लाक सभागार में गुरुवार को एडीओ पंचायत सूर्यभान राय की अध्यक्षता में पंचायत सहायकों की बैठक हुई। इस मौके पर एडीओ सूर्यभान ने पंचायत सहायकों को समय से गा़मीण सचिवालय पर बैठने का निर्देश दिया गया। इस मौके पर अनुपस्थित कुल दस पंचायत सहायकों का एक दिन का मानदेय बाधित करने की कार्रवाई की।साथ ही सम्बन्धित पंचायत सचिवों को निर्देश जारी किया। उन्होंने कहा कि बेहतर कनेक्टिविटी के लिए सचिवों को बांड ब़ैन्ड लगाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर एडीओ पंचायत ने ग्रामीण सचिवालयों को सक्रिय करने हेतु पंचायत सहायकों को सुबह 10 बजे से शायं 5 बजे के बीच उपस्थित उपस्थित रहने और जनता का कार्य करने का निर्देशित किया । उन्होंने कहा की सचिवालय पर उपस्थित होकर शासन द्वारा जारी विभिन्न सेवाओं को देने हेतु विशेष बल दिया गया, ताकि जनता को सुविधा के लिए इधर-उधर भटकना न पड़े। उन्होंने कहा कि कुछ पैसे सचिवालयों पर बिजली या नेटवर्क का अभाव है वहां पर तत्काल व्यवस्था प्रधान एवं सचिव के माध्यम से कराई जाएगी। कूड़ा के निस्तारण , सामुदायिक शौचालय की क्रियाशीलता पर निर्देश दिया कि समय से रेट्रो फिटिंग कार्य पूरा करें और सामुदायिक शौचालय समय से संचालित किया जाए। उन्होंने बताया कि प्रत्येक ग्रामीण सचिवालय में उपस्थिति रजिस्टर, रजिस्टर शिकायत पुस्तिका एवं सुझाव रजिस्टर और प्रगति रजिस्टर, शिकायत रजिस्टर उपलब्ध होना चाहिए । जहां पर यह सभी चीज नहीं पाई जाएंगी वहां के पंचायत सहायक एवं सचिव के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।इस मौके पर ब्लाक कोऑर्डिनेटर धर्मेंद्र कुमार, मनोज सीनियर कंसलटेंट सुशील कुमार, पवन कुमार सहित सभी पंचायत सहायक मौजूद रहे ।