गाजीपुर । भांवरकोल क्षेत्र के शेरपुर स्थित शहीद संस्मरण इन्टर कालेज के पा़ंगण में समाजसेवी अमरनाथ राय का विद्यालय प़वंधन एवं शिक्षकों ने आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया। इस मौके पर अमरनाथ राय ने अष्ट शहीदों को नमन करते हुए कहा की शहीदों की स्मृति में इस गांव के कुल चार महामानवों पूर्व प़धानाचार्य ईश्वरजन राय, नाथशरण राय उफॆ बूटन राय, गंगा प़साद राय, एवं रामजी राय,ने विद्यालय की स्थापना की शुरुआत की। उन्हें भी मैं श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। उन्होंने कहा कि गांव में स्वास्थ्य,शिक्षा एवं सांस्कृतिक बिकास बारे में उन मनीषियों ने जिस कठिन परिस्थितियों में गंम्भीरता से बिचार किया। समय बीतने के साथ उसका परिणाम भी सामने आया आज यह विद्यालय इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है। साथ ही खेल सहित अन्य क्षेत्रों में इस विद्यालय के निकले छात्र राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल सहित अन्य क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा की चमक बिखेर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस बिद्धालय के उत्थान के लिए हर संभव प्रयास करता रहूंगा। उन्होंने कहा कि किसी संस्थान के में कार्य में निरंतरता बनी रही तो कोई भी कार्य असंभव नहीं है। इस मौके पर श्रीनरायण उपाध्याय ने कहा कि यह विद्यालय अपने पुनित उद्देश्य पर लगा है। इस बिद्धालय में पठन पाठन एवं अनुशासन से संचालन ही संस्थापकों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस मौके पर प़धानाचार्य डा0 राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि मैं विद्यालय के बिकास में अमरनाथ राय के सहयोग से निर्मित कमरे के निर्माण के लिए आभार ब्यक्त करता हूं। उन्होंने कहा कि गांव के लोगों के सहयोग से ही यह विद्यालय जनपद में अपनी अलग पहचान बनाई है।अन्त में विद्यालय के प्रबंधक उमेश चंद्र राय ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार जताया। इस मौके पर अंन्तराष्टीय खिलाड़ी राजेंद्र राय, मिथिलेश राय, किरण राय, अक्षय राय , शिक्षक अनिल कुमार दुबे, अजीत यादव, विजेंद्र सिंह, गौरव पांडेय, अशोक यादव ,उमेश पटेल, चंदन कुमार, अर्पित कुमार श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।