गाजीपुर । आगामी लोकसभा को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष कराने के उद्देश्य से भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिलाधिकारी गाजीपुर ने आज मतदाताओं की जागरूकता और किसी भी तरह के भ्रम को दूर करने के लिए ईवीएम प्रदर्शन केंद्र का बकायदा फीता काटकर उद्घाटन किया और ईवीएम विशेषज्ञों से पूरी कार्यप्रणाली को समझा और उसके बाद डमी वोट डालकर वीवी पैड पर उसके डिस्प्ले को देखा और फिर आवश्यक निर्देश भी दिए। डीएम आर्यका अखौरी ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए इस तरह के ईवीएम प्रदर्शन केंद्रों का आज 10 जनवरी से सभी तहसीलों में डिस्प्ले शुरू कर दिया गया है, जिसमें आम मतदाता आकर ईवीएम के बारे में वीवी पैड पर अपने निशान को देख सकता है। और उसे ईवीएम को लेकर कोई भ्रांति हो तो वो दूर कर सकता है।
उन्होंने बताया कि जल्द ही एलईडी प्रचार वाहन से भी इसका प्रचार कराया जाएगा। वहीं एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि जनपद के ज्यादातर बूथों का हमने निरीक्षण भी कर लिया है, आने वाले दो महीने में हम निर्वाचन से संबंधित बूथ और स्ट्रॉन्ग रूम को तैयार कर लेंगे।वहीं ईवीएम के तकनीकी प्रशिक्षक और इंजीनियर डॉ. सौरभ पाठक ने ईवीएम के बारे में बताया कि आज से मतदाताओं की जागरूकता के लिए और किसी भी प्रकार के भ्रम को दूर करने के लिए ईवीएम और वीवी पैड सिस्टम का प्रदर्शन किया जा रहा है, ये सभी आपस में इंटर कनेक्टेड होते हैं, उन्होंने बताया कि वोटिंग मशीन में 1 से 16 नंबर होते हैं उसमें से जब आप अपना वोट बटन दबाकर प्रयोग करते हैं तो वीवी पैड में वो सिंबल सात सेकेंड के लिए डिस्प्ले होता है। उसे आपको देखना होगा। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि ईवीएम में कोई एक्सटर्नल कनेक्शन नहीं होता इसलिए इसके हैक होने का कोई चांस नहीं है, अगर किसी को कोई भ्रांति हो तो वे आकार इसे देख लें और समझ लें। इस अवसर पर गाजीपुर लोकसभा के मतदाओं ने भी डमी वोट की प्रक्रिया को बटन दबा कर समझा और रामप्रवेश सिंह नाम के मतदाता ने बताया कि मैंने भी ईवीएम का बटन दबाया और वीवी पैड पर डिस्प्ले चेक किया तो सही लगा, इससे लोगों को अच्छी जानकारी मिलेगी।