गाजीपुर । वेलफेयर क्लब गाजीपुर के तत्वाधान में आवाज के जादूगर मोहम्मद रफी साहब की 99वीं जयंती रामदूत इंटरनेशनल स्कूल के सभा कक्ष में आयोजित की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी सत्य प्रकाश तिवारी ने मो0 रफ़ी साहब के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे क्लब अध्यक्ष डा0 शरद कुमार वर्मा ने भारत रत्न रफ़ी साहब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सन 1940 के दशक से गाय की आरंभ करने वाले मोहम्मद रफी साहब 1960 से लगातार 1980 तक फिल्म फेयर अवार्ड से सम्मानित किए गए। अवार्ड की लिस्ट में सबसे पहली फिल्म चौदहवीं का चांद 1960 में रिलीज की गई जिसका गाना चौदहवीं की चांद हो या आफताब हो । रफ़ी साहब सन 1980 तक लगातार सम्मानित होते रहें।कार्यक्रम में क्लब पीआरओ सूर्य रेख मणि ने आने से उसके आए बहार, तुम मुझे यूं भुला ना पाओगे गाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया वही सुरेश गुप्ता ने गुलाबी आंखे तथा न फनकार तुझसा तेरे बाद आया मोहम्मद रफ़ी तू बहुत आया गाकर श्रोताओं की जोरदार तालियां लूटी। कार्यक्रम में श्रुति पांडेय, अजय जायसवाल, कौशर जहां ने एक से एक प्रस्तुति देकर लोगो को झूमने को मजबूर कर दिया। इस अवसर पर मनोज दुबे, राम कुमार विश्वकर्मा, आशीष कुमार शर्मा, श्रीमती रिकू यादव, नौशाद अहमद, प्रमोद बिंद आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन क्लब महिला प्रकोष्ठ सचिव शाहाना जहां ने किया।