गाजीपुर । कृषि बिभाग की ओर से भांवरकोल ब्लाक मुख्यालय परिसर में कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम के तहत बुधवार को कृषि निवेश मेला एवं रबी गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा नेता आनंद राय मुन्ना तथा उप कृषि निदेशक डा0 यतिंन्द्र कुमार सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। किसान मेले में कृषि यंत्रों के साथ हाइब्रिड बीज, दवाओं आदि से संबंधित विभिन्न कंपनियों के स्टाॅल लगाए गए थे। गोष्ठी के माध्यम से कृषि वैज्ञानिकों ने उन्नत बीज, खाद के साथ खेती के गुर बताए। इस मौके पर जिला कृषि उपाधिकारी यतिंन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ विभाग पात्र किसानों को दिलाने में जुटा है। खेतों की जितनी अधिक जुताई की जाती है। खरपतवार उतने ही कम उगते हैं, जो खेती के लिए लाभप्रद हैं। उन्होंने किसान सम्मान निधि में आ रही दुश्वारियों के समाधान के बावत जानकारी दी। फसलों को 16 विभिन्न पोषक तत्वों की आवश्कता होती है जिसमें 13 तत्व पौधे जमीन से लेते हैं। ऐसे में खेती से पहले खेत की मिट्टी की जांच अवश्य करानी चाहिए। उन्होंने कहा कि सही खाद एवं बीजों का चुनाव करें। समय से पानी दवा आदि का छिड़काव कर अच्छी पैदावार पाई जा सकती है। कृषि वैज्ञानिक नरेंद्र सिंह ने कहा कि खेती से पहले मृदा परीक्षण बेहद जरूरी है। खेतों में रासायनिक खाद का अधिक प्रयोग से बचने की सलाह दी। जैविक खाद का प्रयोग कर अधिक फसलों का उत्पादन करने के साथ ही हम अपने आय में वृद्धि कर सकते हैं। अधिक उर्वरक के प्रयोग से मिट्टी क्षारीय हो जाएगी। परीक्षण के बाद ही उर्वरकों का प्रयोग करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि पशु-चिकित्साधिकारी डा0 सचिन कुमार सिंह ने पशुपालन विभाग की ओर से चलाई जा रही योजनाओं को किसानों को जानकारी दी।इस मौके पर आनंन्द राय ने कहा कि जब तक किसान समृध्द नहीं होगा तब तक देश का बिकास संम्भव नहीं होगा। आज जरूरत इस बात की है कि शासन की ओर से किसानों के लिए चलाई जा रही योजनाओं से शत प्रतिशत संतृप्त किया जाय। इस मौके पर बिनोद राय, रबीन्द्र राय, रविकांत उपाध्याय, दुर्गा राय, शशांक राय, सतीश राय, रामकुमार राय, जितेन्द्र राय, बुझावन राय, गोलू राय, शिवजी राय, कृष्ण कुमार बर्मा, अजय कुमार,छाया सिंह, रमाशंकर जानकारी ली। संचालन विनोद राय ने किया।