गाज़ीपुर। जमानिया विधानसभा के वरिष्ठ नेताओ कार्यकर्ताओ की बैठक जमानिया स्थित रामलीला मैदान के चौतरे पर हुआ जिसमें रणनीति बनाया गया कि जिले में होने वाले 26 दिसंबर को पिछड़ा वर्ग महासम्मेलन को सफल बनाया जाए कार्यकर्ताओं ने जिले में होने वाले पिछड़ा वर्ग सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने का निर्णय लिया कार्यकर्ताओं ने कहा की कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता माननीय राहुल गांधी जी पिछड़ों की लड़ाई लड़ रहे हैं उनके अनुसार जातिगत जनगणना पिछड़े वर्ग के लिए प्रमुख मुद्दों में से एक है हम सभी लोग मिलकर के जातिगत जनगणना कराकर पीछा के मुद्दे को आगे बढ़ाने के लिए संघर्ष करेंगे. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पिछड़ा वर्ग विभाग के अध्यक्ष मनोज यादव ने कहा कि जनपद में होने वाले पिछड़ा वर्ग महासम्मेलन ऐतिहासिक होगा गाजीपुर जनपद में पिछड़ों की संख्या अत्यधिक है इस सम्मेलन में मुख्य रूप से जातिगत जनगणना करो आरक्षण बढ़ाओ की रणनीति पर सारे पिछड़े वर्ग के लोग काम करेंगे.
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनील राम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सदैव पिछड़े दलित और अल्पसंख्यकों को हिमायती रही है सर्व समाज के बारे में कांग्रेस पार्टी हमेशा सोचती है यही कांग्रेस पार्टी की विचार धारा है हमारे नेता आदमी राहुल गांधी जी ने पिछड़ो को सम्मान देने में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं और जातिगत जनगणना करा करके सभी जातियां को उचित सम्मान देते हुए जिसकी जितनी संख्या उसकी उतनी भागीदारी के राहुल गांधी के मिशन को कामयाब बनाएंगे. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉक्टर जनक कुशवाहा ने कहा कि गाजीपुर का पिछणा वर्ग का महासम्मेलन गाजीपुर की राजनीति को तय करेगा पिछड़ा वर्ग का झुकाव कांग्रेस की तरफ तेजी से हो रहा है और पिछड़े वर्ग के माध्यम से ही भारतीय जनता पार्टी की अलोकतांत्रिक सरकार को 2024 में उखाड़ कर फेंकने में हम कामयाब होंगे भारतीय जनता पार्टी हमेशा पिछड़ों को ठगने का काम किया है गाजीपुर से हम सभी पिछड़े वर्ग मिलकर के भारतीय जनता पार्टी को उखाड़ कर फेंकने का संकल्प लेंगे. इस कार्यक्रम के अध्यक्षता ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नसीम अहमद ने किया इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्याम नारायण कुशवाहा, अदालत यादव, शशिकांत श्रीवास्तव, मनोज कुशवाहा, कुंदन खरवार, देवेंद्र कुमार सिंह, राजेश विश्वकर्मा, संतोष गुप्ता, कमल यादव, विद्या शंकर कुशवाहा, गायत्री गुप्ता, राजेंद्र कुशवाहा, तासुर अंसारी, राम विलास, राम अवतार गुप्ता, रुद्र तिवारी, तमाम लोगों उपस्थित है।