गाजीपुर । मुहम्मदाबाद अष्ट शहीद इंटर कॉलेज मुहम्मदाबाद परिसर में स्वावलंबी भारत अभियान के तहत स्वरोजगार मेले का आयोजन किया गया था । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया तत्पश्चात उन्होंने विभिन्न कंपनियां के द्वारा चयनित कल 8 प्रतिभावान छात्रों को अपने हाथों से नियुक्ति पत्र वितरित किया इस दौरान उन्होंने कहा कि पूर्व के दिनों में जहां पर उत्तर प्रदेश में लोग अपने कल कारखाने एवं उद्योग लगाने से डरते थे वही वर्तमान समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उद्यमियों द्वारा उत्तर प्रदेश में अपने कल कारखाने लगाने के लिए होड़ मची हुई है।
प्रदेश में उद्योगपति एवं सामान्य महिला लड़कियां अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों को मजबूत करने एवं उनके नेतृत्व में विश्वास रखने का लोगों को संकल्प दिलाया उन्होंने कहा कि आज हमारा भारत देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में शक्तिशाली एवं समृद्धशाली बन रहा है इस मौके पर उन्होंने विभिन्न कंपनियों द्वारा लगाए गए स्थान का अवलोकन भी किया इस मेले में टाटा एलएनटी जैसी 22 कंपनियों ने अपने यहां रोजगार देने के लिए स्टॉल लगाए थे टोटल 2000 युवाओं ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया जिसमें 648 लोगों को नियुक्ति पत्र कंपनियों ने वितरित किया, कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य शिव शंकर गिरी, चौधरी दिनेश चंद्र, वरिष्ठ भाजपा बिजयशंकर। राय, नेता वीरेंद्र राय, नरेंद्र नाथ सिंह, चंचल सिंह, आनंद राय मुन्ना, शशांक राय, सतीश राय, राजेश राय बागी, पीयूष राय , दीपू गुप्ता दिनेश अग्रवाल सतीश चंद्र राय, मोहन सिंह यादव मनीष जायसवाल आदि लोग उपस्थित रहे।