गाजीपुर । यूसुफ़पुर मोहम्मदाबाद नगर की प्रतिष्ठित समाजिक, साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था ख़ाक फाउंडेशन के तत्वाधान में नगर के महल्ला जमालपुर स्थित नौशाद अंसारी के आवास पर मशहूर ओ मारूफ शायर और अदीब स्व ख़लील अंसारी ख़ाक यूसुफपुरी साहब की 79वीं जन्मतिथि के अवसर पर सोमवार 04 दिसम्बर 2023 को ख़ाक यूसुफपुरी के अदबी कारनामे शीर्षक के तहत सेमिनार एवं मुशायरा का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ जिसमें ग़ाज़ीपुर जनपद के वरिष्ठ शायरों कवियों ने ख़ाक यूसुफपुरी को अपनी रचनाओं, शायरी, कविताओं, लेखों एवं कहानियों के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की गई कार्यक्रम का प्रारम्भ आकिब सलेमपुरी के किरात एवं नातपाक से हुई तत्पश्चात फैयाज़ अंसारी फ़ैज़ ने ख़ाक यूसुफपुरी की प्रसिद्ध ग़ज़ल ‘बात निकली किसी के आने की’ प्रस्तुत की। इस मौक़े पर डॉ सय्यद ज़फ़र असलम साहब ने ख़ाक यूसुफपुरी के ऊपर एक मक़ाला पेश करते हुए उनकी अदबी ख़िदमात का तफ़्सीली जाएज़ा पेश किया मुख्य अतिथि राजकीय सिटी इंटर कॉलेज ग़ाज़ीपुर के प्रधानाचार्य नियामतुल्लाह ने कहा कि ख़ाक यूसुफपुरी एक मुकम्मल तहरीक थे जिन्होंने समाज को अपनी क़लम से राह दिखाई विशिष्ट अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष रईस अंसारी ने कहा कि सबके यारो मददगार जनाब ख़ाक यूसुफपुरी न केवल अदब बल्कि समाजी और सियासी मैदान के भी उस्ताद थेइस अवसर पर आयोजित मुशायरा एवं कवि सम्मेलन में शायरों और कवियों ने अपने कलाम पेश करके ख़ूब वाहवाही पाई जिनमें ख़ास तौर से ग़ाज़ीपुर से तशरीफ लाए हन्टर ग़ाज़ीपुरी, साजिद ग़ाज़ीपुरी, ख़ालिद ग़ाज़ीपुरी, बादशाह राही के अलावा दानिश अलबेला बहादुरगंज, नदीम गंगौलवी, अबू शहमा, दानिश दौलताबादी और मुकामी शोअरा डॉ सय्यद ज़फ़र असलम, डॉ राशिद रब्बानी, आसी यूसुफपुरी, अहकम ग़ाज़ीपुरी, सी पी सुमन, आकिब सलेमपुरी, सरवर मोहम्मदाबादी, इरशाद जनाब ख़लीली, वकील अरक़म ने अपने कलाम पर खूब दादो तहसीन और तालियाँ बटोरी इस अवसर पर उपस्थित सम्मानित श्रोताओं में मोहम्मद हुसैन एम डी भाई, शादाब क़ादरी, डॉ वसीम अख्तर, डॉ शाहिद जमाल गुरु प्रजापति, सुल्तान अहमद, आसिम इरफान, सुहेल मुमताज़, रईस फ़रीदी, साजिद अंसारी, इसरार अंसारी, इज़हार अंसारी, अनीस अंसारी, माज़ अकरम मोईन,अब्बास,वसीम,बड़े पहलवान, अफ़ज़ाल, सैफ़, जाहिद, आदिल, बबलू, यूसुफ, यावर फैसल इत्यादि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन इरशाद जनाब ख़लीली ने किया। अध्यक्षता डॉ साजिद ग़ाज़ीपुरी ने किया अंत में सभासद कैफ अंसारी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।