गाजीपुर । सादात औडिहार-सादात रेलवे स्टेशन के मध्य स्थित माहपुर को रेलवे स्टेशन से हाल्ट बनाए जाने के विरोध में रविवार को अम्बेडकर आजाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रोहित कुमार बादल के नेतृत्व में माहपुर में रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव का पुतला फूंका गया। प्रदर्शनकारियों ने मांग किया कि माहपुर को पुनः रेलवे स्टेशन बनाया जाय, अन्यथा वृहद पैमाने पर आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। वक्ताओं ने कहा कि माहपुर रेलवे स्टेशन स्वतंत्रता आंदोलन का मूक गवाह रहा है। इस स्टेशन को रेल विभाग ने हाल्ट घोषित करके क्षेत्रीय जनता के साथ धोखा किया है। इस स्टेशन से 50 हजार लोगों सहित सैकड़ों गांवों की जनता जुड़ी है।
वक्ताओं ने कहा कि रेलवे स्टेशन को पूर्व की भांति रेलवे स्टेशन के दर्जे में रखने के लिए विभिन्न संगठनों के माध्यम से रेलवे प्रशासन को पत्रक दिए गए हैं, फिर भी जिम्मेदार अधिकारी और जनप्रतिनिधि हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं। ऐसी स्थिति में अपने रेलवे स्टेशन को बचाने के लिए उग्र आंदोलन करने की प्रतिबद्धता जताया। पुतला फूंकने में रोहित कुमार बादल, शिवपूजन राम, विजय कुमार, रंजीत कुमार, सुनावत, सुशीला पारस, अम्बिका, राजेन्द्र प्रसाद, सुरेश राम आदि शामिल रहे।