TSCT के संस्थापक/अध्यक्ष का गाजीपुर के जिला व ब्लॉक टीम के साथ संवाद संपन्न

avinash yadav

गाजीपुर: टीचर्स सेल्फ केयर टीम जैसी संस्था का निर्माण कर सैकड़ो परिवारों में खुशियां बिखेर देने वाली टीम के अध्यक्ष/संस्थापक, शिक्षा जगत की सर्वप्रिय शख्सियत श्री विवेकानंद आर्य जी का आगमन अपने पूर्वांचल दौरे के जिला संवाद यात्रा के अंतर्गत जिला गाजीपुर में 6 जनवरी 2025 को जलसा गार्डन बवेड़ी में हुआ। इस संवाद बैठक में TSCT जिला टीम के साथ-साथ ब्लॉक टीम के समस्त पदाधिकारियों और सक्रिय सहयोगियों की सहभागिता रही। सरस्वती वंदना के पश्चात स्वागत सत्र के अंतर्गत मुख्य अतिथि का फूल माला बुके और अंग वस्त्रम के द्वारा जिला संयोजक जगदीश प्रसाद के नेतृत्व में जिला और ब्लाक टीम गाजीपुर द्वारा स्वागत अभिनंदन और सम्मान किया गया।

तत्पश्चात् संवाद सत्र के अंतर्गत TSCT उ.प्र. के अध्यक्ष और जिला/ब्लाक टीम गाज़ीपुर के पदाधिकारियों के बीच TSCT टीम के उद्देश्यों के प्रचार-प्रसार और इसके क्रियान्वयन में आने वाली परेशानियों को दूर करने के विभिन्न पक्षों पर आपस में सार्थक संवाद हुआ। प्रत्येक जिला और ब्लॉक टीम के पदाधिकारीगण ने बारी-बारी से अपनी समस्याओं और सुझावों को अध्यक्ष जी के सामने रखा जिसका उन्होंने तार्किक समाधान प्रस्तुत किया और सुझावों को चिन्हित कर आगामी योजनाओं में लागू करने का आश्वासन दिया। बैठक में जिला टीम के द्वारा जिला विस्तार के तहत चार नए जिला पदाधिकारियों के मनोनयन का प्रस्ताव लिखित रूप अध्यक्ष जी को हस्तगत किया गया।
जिला संवाद बैठक में TSCT गाजीपुर के जिला संयोजक जगदीश प्रसाद जिला प्रवक्ता अभिषेक गौरव जिला सहसंयोजक राधेश्याम सिंह, दिवाकर सिंह, अखिलेश यादव, बंशीधर राय, आशुतोष श्रीवास्तव, प्रदेश IT सेल प्रभारी रामेश्वर गिरी और ब्लॉक पदाधिकारीगणों में जितेंद्र कुमार यादव, विश्वास मणि सिंह, बालाजी राय, रिंपू सिंह, आनंद कुमार, दिवाकर यादव, दिवाकर कुशवाहा, अनिल कुमार यादव, हरिकेश शर्मा, बेचू यादव, आनंद सिंह, अनुराग सिंह, अंबरीश सिंह, श्रीपाल राजभर, कमलेश कुमार , आशीष कुमार तिवारी, पीयूष कांत यादव, अभिजीत यादव, रतन जायसवाल, गोविंद चौहान, राजेश कुमार, कृष्ण कुमार यादव, कुलदीप व अन्य सक्रिय सहयोगी उपस्थित रहे। बैठक के अंत में जिला संयोजक जगदीश प्रसाद द्वारा TSCT के अध्यक्ष व समस्त जिला व ब्लॉक टीम के पदाधिकारीगणों का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन टीचर्स सेल्फ केयर टीम गाजीपुर के जिला प्रवक्ता अभिषेक गौरव द्वारा किया गया।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version