गाजीपुर । भांवरकोल थाना क्षेत्र के दहिनवर गांव में विवाहिता ज्ञानती देवी की दहेज हत्या में नामजद आरोपियों पति चंदन ठाकुर एवं उसके पिता बृजराज को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस सम्बन्ध में थाना के एस० आई० देवीशंकर यादव ने बताया कि दोनों आरोपियों को बीती रात उनके घर से गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि गत 19 मार्च को महिला ज्ञानती देबी आग से झुलस गई थी। जिसका वाराणसी के कबीर चौरा अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। इस मामले में मृतका के पिता की तहरीर पर पति समेत सांस, ससुर एवं उसकी ननद के खिलाफ दहेज हत्या का नामजद मुकदमा पंजीकृत कराया था। उन्होंने बताया कि इस मामले में शेष आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
