
गाजीपुर । जिले में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली। 21 मार्च को थाना बिरनो और मरदह पुलिस की संयुक्त टीम ने अंतर्जनपदीय पशु तस्कर निजामुद्दीन अहमद उर्फ मप्पू को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ पशु चोर चोरी की भैंसों के साथ एक मैजिक मालवाहक वाहन में मौजूद हैं। इस पर पुलिस टीम ने दबिश दी और दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में उन्होंने चोरी की दो भैंसें एक खाली प्लॉट में छुपाकर रखने की बात कबूली। जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो निजामुद्दीन अहमद ने अचानक धक्का देकर पुलिस से बचने की कोशिश की और वाहन के नीचे से तमंचा निकालकर फायरिंग कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की, जिसमें बदमाश के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया।पुलिस ने मौके से चोरी की दो भैंस, एक मैजिक वाहन और .315 बोर का तमंचा बरामद किया। जबकि उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। गिरफ्तार बदमाश निजामुद्दीन अहमद उर्फ मप्पू का आपराधिक इतिहास बेहद संगीन है, उस पर गौहत्या, गिरोहबंद अपराध, पशु तस्करी, हत्या के प्रयास और अवैध हथियारों से जुड़े 12 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस टीम ने घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया और फरार साथी की तलाश जारी है। इस एनकाउंटर से इलाके में अपराधियों में दहशत का माहौल है, वहीं पुलिस की कार्रवाई की सराहना हो रही है।
दो दिनों के एनकाउंटर की फुल स्टोरी
गाजीपुर पुलिस का जबरदस्त एक्शन: दो मुठभेड़ों में दो कुख्यात अपराधी गिरफ्तार
गाजीपुर जिले में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। 19 और 21 मार्च को हुई दो अलग-अलग मुठभेड़ों में पुलिस ने दो कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। इन मुठभेड़ों में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। पहली घटना 19 मार्च की रात को हुई, जब 25 हजार के इनामी बदमाश महावीर यादव को थाना बरेसर और करीमुद्दीनपुर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार किया। वहीं, 21 मार्च को थाना बिरनो और मरदह पुलिस की टीम ने अंतर्जनपदीय पशु तस्कर और शातिर अपराधी निजामुद्दीन अहमद उर्फ मप्पू को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। दोनों अपराधियों के पास से अवैध हथियार और चोरी की संपत्ति बरामद हुई है।
19 मार्च की रात जब पुलिस संदिग्ध अपराधियों की तलाश में थी, तब महावीर यादव मोटरसाइकिल से भागने की कोशिश कर रहा था। पुलिस के ललकारने पर उसने फायरिंग कर दी, लेकिन जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। वहीं, 21 मार्च को पुलिस को सूचना मिली कि पशु तस्कर चोरी की भैंसों के साथ एक मैजिक मालवाहक वाहन में हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एक अपराधी को हिरासत में लिया, लेकिन निजामुद्दीन अहमद उर्फ मप्पू ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में उसे भी पैर में गोली लगी और पुलिस ने उसे धर दबोचा। दोनों अपराधियों पर कई संगीन मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें हत्या के प्रयास, पशु तस्करी, गिरोहबंद अपराध और अवैध हथियारों से जुड़े मामले शामिल हैं। पुलिस की इस कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मच गया है, और गाजीपुर पुलिस ने यह साफ संदेश दे दिया है कि जिले में अपराध बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।