
गाजीपुर । सादात ब्लाक संसाधन केन्द्र सादात पर दिव्यांग बच्चों के शैक्षिक प्रगति, सामाजिक एवं नैतिक विकास हेतु सोमवार को अविभावक परामर्श कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अभिभावकों ने सक्रिय रूप से प्रतिभाग करते हुए सलाह दिया। विशेष शिक्षक के रूप में शालिनी कुशवाहा, गुंजन यादव, अखिलेश यादव एवं ओमप्रकाश ने दिव्यांगता के कारण, पहचान और निदान पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया। दिव्यांग बच्चों की शिक्षा तथा दिव्यांगता संबंधी कानून के बारे में बताते हुए इनके शैक्षिक उन्नयन प्रत्येक तीन माह पर अविभावक परामर्श गोष्ठी आयोजित करने की जानकारी दी गई। इस दौरान काफी संख्या में अविभावक उपस्थित रहे।
