

गाजीपुर । होनहार छात्रा गंगा मौर्य ने यूपी बोर्ड हाई स्कूल परीक्षा में जनपद में टॉप किया है और पूरे उत्तर प्रदेश में 7वां स्थान प्राप्त किया है। गंगा ने 96.83 प्रतिशत मार्क्स प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। वह लूदर्स कान्वेंट गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्रा हैं और उनका सपना है कि वे केमिकल इंजीनियर बनें। गंगा के पिता सब्जी का व्यवसाय करते हैं और मां गृहणी हैं।गंगा की दोस्त और क्लास मेट रुक्मिणी यादव ने भी परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। रुक्मिणी ने 96.17 प्रतिशत मार्क्स प्राप्त कर अपने विद्यालय में दूसरा और गाजीपुर जनपद में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। दोनों टॉपर्स ने अपने स्कूल में सम्मान प्राप्त किया है और आगे और बेहतर करने के लिए प्रयासरत रहने का संकल्प लिया है।गंगा मौर्य और रुक्मिणी यादव दोनों ही अपने भविष्य को लेकर उत्साहित हैं। गंगा जहां केमिकल इंजीनियर बनना चाहती हैं, वहीं रुक्मिणी के लक्ष्य अभी तय नहीं हैं, लेकिन दोनों ही अपने क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करने को तैयार हैं।गंगा और रुक्मिणी दोनों को अपने स्कूल और परिवार का भरपूर समर्थन मिला है। उनके स्कूल ने उनकी प्रतिभा को निखारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जबकि उनके परिवार ने उन्हें हमेशा प्रोत्साहित किया है।गंगा और रुक्मिणी दोनों को आगे की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार रहना होगा। उन्हें अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी और अपने क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रयासरत रहना होगा। इस आल्सो पर लोटस कॉन्वेंट स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर मर्सिया ने खुशी जताते हुए दोनों छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की और कहां कि हमारे यहां के सारे बच्चे बहुत ही होनहार और प्रतिभावान है हमारे विद्यालय का रिजल्ट 100% आया है।