
गाजीपुर । भांवरकोल थाना क्षेत्र के बीरपुर गांव पंचायत के डीघा मौजे में अपराह्न अज्ञात कारणों से हुई अगलगी की घटना में एक दर्जन रिहायशी झोपड़ियां जल कर स्वाहा हो गई। इस घटना में घर गृहस्थी का हजारों का सामान जलकर ख़ाक हो गया। गा़मीणों के प़यास से आग पर काबू पाया गया। बताया जाता है कि सबसे पहले आग श्यामनरायण यादव की झोपड़ी में लगी। देखते ही देखते आग पछुआ हवा के कारण आग ने आसपास की कुल एक दर्जन झोपड़ियों को अपनी आगोश में ले लिया। हालांकि बाद में सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची तब तक आग पर काबू पा लिया गया था। अगलगी इस घटना में श्यामनरायण यादव कि कुल 4, विधवा राजेश्वरी की 3, बीरेंद्र यादव की 3, नागेश्वर की 2,तथा सीताराम की एक झोपड़ी जलकर खाक हो गई। अगलगी की सूचना मिलते ही एसडीएम मुहम्मदाबाद डा0 हर्षिता तिवारी एवं सीओ शेखर सेंगर मौके पर पहुंचे तथा अगलगी का जायजा लिया। उन्होंने प़भावित परिवारों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने मौके पर सभी परिवारों को एक-एककंम्बल तथा 30-30 किलो राशन का वितरण कराया। उन्होंने प़भावित परिवारों को आश्वासन देते हुए कहा कि सभी प़भावित परिवारों को आवास उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने मौजूद स्थानीय लेखपाल को अगलगी में हुए नुकसान का ब्यौरा तैयार कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया ताकि उन्हें आपदा राहत तत्काल मुहैया कराया जाए। इस मौके पर थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी, प़धान प़तिनिधी राजकिशोर राय आदि मौजूद रहे।