
गाजीपुर । भुड़कुड़ा कोतवाली क्षेत्र के गौरा खास, अलीपुर मदरा, गौरा नामजद और लालपुर ग्राम सभा के सीमावर्ती इलाकों में गुरुवार को भीषण आग लग गई। आग इतनी भयावह थी कि 65 एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।जानकारी के मुताबिक, आग लगने की वजह हाईटेंशन तार का टूटकर गिरना बताया जा रहा है। आग की चिंगारी ने खेतों में खड़ी फसल को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे गांव में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने बाल्टी, डंडे और ट्रैक्टर की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।हालांकि, तीन ट्रैक्टरों की मदद से कुछ खेतों में जोताई कर अन्य फसलों को बचाने की कोशिश की गई। इस दौरान आग बुझाने में जुटे करीब आधा दर्जन लोग झुलस गए।घटना की सूचना मिलते ही तहसीलदार रवि रंजन, आजाद समाज पार्टी के प्रदेश संगठन सचिव विनय सागर, भाजपा के पूर्व प्रत्याशी रामराज वनवासी और समाजवादी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष अवधेश रूप राजू यादव मौके पर पहुंचे। तहसीलदार ने बताया कि किसानों की क्षति का आंकलन करने के लिए लेखपालों की टीम भेजी गई है और मुआवजे की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।इस आग में अवधू यादव, रामदास यादव, बृजेश यादव, चंद्रिका यादव, कमला मौर्या, दिनेश, उमर यादव, पार्वती देवी, उमाशंकर यादव समेत कई किसानों की फसल जलकर राख हो गई।ग्रामीणों का आरोप है कि फायर ब्रिगेड की टीम एक घंटे की देरी से पहुंची, जिससे आग को फैलने से रोकने में मुश्किल हुई। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि उन्हें जल्द से जल्द मुआवजा दिया जाए और हाईटेंशन तारों की नियमित जांच कराई जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके। फिलहाल प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं।